Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Updates: देश में 12 साल बाद सामान्य से अधिक बारिश, दिल्ली सहित कई राज्यों में आज जमकर बरसेंगे बादल

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 06:46 AM (IST)

    देशभर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। दिल्ली-एनसीआर में उमस से लोग परेशान हैं लेकिन मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में जबरदस्त बारिश की उम्मीद जताई है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट है। बिहार के पूर्णिया दरभंगा समेत कई जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

    Hero Image
    उत्तर भारत के कई राज्यों में आज बारिश का अलर्ट जारी।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather Updates। उत्तर भारत से लेकर पहाड़ों तक देशभर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई। हालांकि, उमस की वजह से दिल्लीवासी काफी परेशान हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने खुशखबरी सुनाते हुए उम्मीद जताई है कि अगले तीन दिनों तक उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में जबरदस्त बारिश होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात करें दिल्ली-एनसीआर की तो आज (5 अगस्त) से लेकर 7 अगस्त तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

    बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

    बिहार के कई जिलों में भी मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राज्य में अगले दो दिनों तक जबरदस्त बारिश होगी। पूर्णिया, दरभंगा, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण और समस्तीपुर जिलों बारिश का भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

    कैसा है पहाड़ी राज्यों का हाल?

    पहाड़ी राज्य, खासकर हिमाचल प्रदेश में मासून ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल के कई जिले जैसे- कांड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और शिमला में पांच अगस्त को भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

    अरुणाचल प्रदेश में भी 4, 7 से लेकर 10 अगस्त तक भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। पासीघाट, ईटानगर, तवांग जैसे जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

    दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी बारिश का दौर जारी है। 5 और 6 अगस्त को केरल और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका जताई गई है।

    देश में 12 साल बाद सामान्य से अधिक बारिश

    उत्तर से लेकर पूर्वोत्तर तक देश में फिलहाल मानसून का दौर जारी है। यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। भारी बारिश की वजह से पहाड़ी राज्यों में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भी कई नदियां उफान पर है।

    बात करें उत्तर प्रदेश और बिहार की तो इन दो राज्यों में बाढ़ की वजह से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। बिहार में पिछले 24 घंटें में बिजली गिरने से (वज्रपात) से 6 लोगों की मौत हो गई है। 5 जुलाई को भी राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है।

    प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट ने जानकारी दी है कि इस साल देश में 12 साल बाद लगातार दो महीने सामान्य से 4.1 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। जून महीने में 9 प्रतिशत तो जुलाई में 5 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather: उमस से दिल्लीवाले परेशान, हीट इंडेक्स 41 डिग्री के आसपास; जानें अगले पांच दिनों के मौसम का हाल