Delhi Weather: उमस से दिल्लीवाले परेशान, हीट इंडेक्स 41 डिग्री के आसपास; जानें अगले पांच दिनों के मौसम का हाल
दिल्ली में बारिश कम होने से उमस बढ़ गई है जिससे लोग गर्मी से परेशान हैं। सोमवार को हीट इंडेक्स 41 डिग्री के आसपास रहा और अगले पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है और एक्यूआई मध्यम श्रेणी में है। आने वाले दिनों में हल्की बारिश की संभावना है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। वर्षा की तीव्रता कम होने से दिल्ली में उमस फिर से बढ़ने लगी है। धूप निकल जाने पर गर्मी ज्यादा परेशान करने लगती है। सोमवार को भी उमस भरी गर्मी के बीच हीट इंडेक्स 41 डिग्री के आसपास रहा। पूर्वानुमान है कि अभी अगले पांच दिन तक कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
बादलों की लुकाछिपी के बीच सोमवार को धूप भी निकल आई। अधिकतम तापमान सामान्य से 0.8 डिग्री कम 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.3 डिग्री अधिक 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 85 से 68 प्रतिशत रिकार्ड हुआ। वर्षा कहीं नहीं हुई।
सामान्यतया बादल छाए रहने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने व हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 डिग्री और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है। हाल फिलहाल वर्षा नहीं के बराबर या हल्की ही रहने की संभावना है।
दूसरी तरफ मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार साफ ही चल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का एक्यूआइ 116 दर्ज किया गया। इसे मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। एनसीआर के शहरों का एक्यूआइ भी कहीं संतोषजनक तो कहीं मध्यम श्रेणी में ही बना हुआ है। हाल फिलहाल इसमें वृद्धि होने की संभावना भी नहीं लग रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।