यूपी में अगले महीने से बनना शुरू हो जाएगा एक और लिंक एक्सप्रेस-वे! खरीदी जाएगी 167 हेक्टेयर जमीन
उत्तर प्रदेश सरकार चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए एक नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाने जा रही है। यूपीडा ने इसके लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। 15.17 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर 939.67 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस परियोजना से चित्रकूट और बुंदेलखंड के बीच यातायात सुगम होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कराने के तैयारी शुरू कर दी है। एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए यूपीडा ने निविदा आमंत्रित की है। निविदा भरने की अंतिम तिथि 11 अगस्त निर्धारित की गई है। निविदा की प्रक्रिया पूरी होते ही इस एक्सप्रेसवे का निर्माण अगले माह में शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।
चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना को कैबिनेट की पिछली बैठक में मंजूरी दी गई थी। 15.17 किलोमीटर लंबे इस लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 939.67 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी यूपाीडा ने तैयार कर ली है। इसका निर्माण इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एवं कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड में किया जाएगा। एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए कर्वी तहसील के 13 गांवों में 167 हेक्टेयर भूमि क्रय की जानी है। यूपीडा ने अभी तक 150 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि क्रय कर ली है। यूपीडा के अनुसार इसी माह में भूमि क्रय का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बताया कि चित्रकूट और बुंदेलखंड को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस एक्सप्रेसवे का निर्माण जल्द से जल्द शुरू कराने की कोशिश की जा रही है। यह एक्सप्रेसवे चित्रकूट के भरतकूप के निकट से शुरू होकर चित्रकूट के ग्राम अहमदगंज में समाप्त होगा। चित्रकूट धाम तक एक्सप्रेसवे का निर्माण हो जाने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके निर्माण के लिए कंपनी के चयन की प्रक्रिया भी अगले सप्ताह तक पूरी होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।