Amroha Accident: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसा, कंटेनरों की टक्कर में चालक की मौत, केबिन काटकर निकाला शव
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बजरफुट से लदे दो कंटेनरों की टक्कर में एक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मेरठ निवासी 35 वर्षीय साजिद कंटेनर चला रहा था। गजरौला के पास मोहम्मदाबाद गांव के सामने पुल पर आगे चल रहे कंटेनर ने अचानक ब्रेक लगाई जिससे साजिद का कंटेनर उससे टकरा गया। साजिद दो घंटे तक कंटेनर में फंसा रहा और तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, गजरौला/अमरोहा। दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन निकलते ही बड़ा हादसा हो गया। आगे-पीछे चल रहे बजटफुट लदे दो कंटेनरों में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक कंटेनर का चालक क्षतिग्रस्त हिस्से में फंस गया।
करीब दो घंटे तक फंसे रहने की वजह से उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई। काफी मशक्कत से क्षतिग्रस्त हिस्सों को काटकर शव को निकाला गया। उधर, हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन हाईवे पर खड़ा होने की वजह से जाम लग गया।
मेरठ का साजिद कंटेनर चलाता था
जिला मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के गांव कायस्थ बड्डा निवासी 35 वर्षीय साजिद कंटेनर चलाता था। उसके साथ इसी गांव का रहने वाला वसीम हेल्पर है। दोनों व्यक्ति मंगलवार की सुबह करीब छह बजे बाजपुर से कंटेनर में बजरफुट लादकर मेरठ जा रहे थे कि गजरौला में हाईवे पर ब्रजघाट पुलिस चौकी क्षेत्र में गांव मोहम्मदाबाद के सामने पुल पर आगे चल रहे दूसरे बजरफुट लदे कंटेनर चालक ने ब्रेक लगा दिया।
अगे चल रहे कंटेनर में घुस गया
इस दौरान पीछे से जा रहे तेज रफ्तार साजिद का कंटेनर आगे वाले में घुस गया। तेज धमाके के साथ हादसा हुआ और अगले वाले कंटेनर की बाडी का हिस्सा पीछे से टकराए कंटेनर के अगले हिस्से में घुस गया। जिसकी वजह से पूरा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक साजिद क्षतिग्रस्त हिस्से में ही फंस गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और आसपास के ग्रामीणों ने परखच्चों को हटाया। लेकिन, तब तक चालक की तड़प-तड़पकर मौत हाे चुकी थी। उधर, हेल्पर भी घायल हुआ है।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे स्वजन
हादसे की जानकारी मिलने पर साजिद के स्वजन भी आ गए। शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया है। वहीं क्षतिग्रस्त वाहन हाईवे पर खड़े होने की वजह से जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट करते हुए अंडरपास से निकाला।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि दोनों कंटेनर मेरठ जिले के हैं। जिस कंटेनर में पीछे से घुसा है। उसका चालक भाग गया। जबकि पीछे से घुसने वाले के चालक की मौत हो गई है। शव फंसा रहा, काफी मशक्कत के बाद निकाला गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।