Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Holiday: बरेली में भारी बारिश की चेतावनी के बाद स्कूलों में छुट्टी, कल भी बंद रहेंगे 8वीं तक के विद्यालय

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 11:01 AM (IST)

    बरेली में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को 5 और 6 अगस्त के लिए बंद कर दिया गया है। यह आदेश सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा।

    Hero Image
    School Closed: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। सोमवार रात से जारी तेज वर्षा के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। शहर के निचले इलाकों में घरों और रास्तों में पानी भर जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सभी बोर्डों के कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों को पांच और छह अगस्त के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश सरकारी, गैर-सरकारी, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा।

    जलभराव के कारण स्कूलों पर पहुंचना खतरनाक

    जलभराव के कारण स्कूलों तक पहुंचना मुश्किल और खतरनाक हो गया है। शहर के हजियापुर, सुभाष नगर, मणिनाथ, बीडीए कॉलोनी, अनुपम नगर, शांति विहार, सिकलापुर, चंद्रपुरम, तिलक कॉलोनी आदि निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। 

    तापमान में गिरावट, दो डिग्री नीचे पहुंचा

    मौसम विभाग के अनुसार, बीते चार दिनों में अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है। रविवार को अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री और लुढ़ककर 27.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इस गिरावट से दिन और रात दोनों समय मौसम में हल्की ठंडक महसूस हुई। बीते 24 घंटों में 86.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जिससे शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति भी देखने को मिली।

    कल बारिश का स्तर कुछ कम होने का अनुमान

    आंचलिक मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने कहा, आने वाले दिनों में वर्षा रहेगी। बुधवार को वर्षा का स्तर कुछ कम होने का अनुमान है। सोमवार को खुली ओपीडी पर वर्षा का असर देखने को मिला। मरीजों की संख्या सिमटकर 634 पहुंच गई। फिजिशियन डॉक्टर हरपाल सिंह ने कहा, ओपीडी में अधिकांश मरीज खांसी, जुकाम, बुखार, बदन दर्द, डायरिया आदि के रहे। इन्हें दवाओं के साथ बचाव का परामर्श दिया गया। 

    ये भी पढ़ेंः School Closed: शाहजहांपुर में भारी बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज बंद

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: कुमाऊं में भारी बारिश से पांच जिलों के स्कूलों की छुट्टी, कई रास्ते बंद; उफान पर शारदा