School Closed: शाहजहांपुर में भारी बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज बंद
शाहजहांपुर में भारी बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले 12 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिलाधिकारी ने इंटर तक के सभी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है। मौसम विभाग ने बरेली मंडल में कल तक भारी बारिश की संभावना जताई है। गर्रा नदी में छह फीट तक पानी बढ़ने की आशंका है।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। पिछले 12 घंटे से हो रही भारी बरसात के कारण आम जनजीवन अस्त−व्यस्त हो गया है। नदियों में भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिलाधिकारी ने इंटर तक के सभी स्कूल कॉलेज में अवकाश घोषित कर दिया है।
मौसम विभाग ने बरेली मंडल में कल तक भारी बारिश की संभावना जताई है। सोमवार रात दस बजे से अब तक 155 मिमी पानी बरस चुका है। गर्रा नदी में कल तक छह फीट पानी बढ़ने की संभावना है। खन्नौत व गंगा में भी पानी तेजी से बढ़ रहा है। मिर्जापुर के पंखिया नगला गांव में मुरादाबाद फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर पानी बह रहा है। प्रशासन की ओर से कई बाढ़ चौकियों पर कर्मचारी भेजे जा रहे हैं।
मौसम विज्ञान की ओर से जारी चेतावनी, लोगों को सावधानी बरतने की अपील
घर से बाहर जा रहे हैं तो बरसात से बचाव के लिए छाता या रेनकोट लेकर ही निकलें। क्योंकि दो दिन जनपद में भारी से भी अधिक भारी वर्षा का अनुमान है। इस बीच बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण नदियों में भी जलस्तर बढ़ने लगा है। गर्रा में 72 घंटे के अंदर पानी बढ़ेगा, जिसको देखते हुए प्रशासन की ओर से निचले इलाकों में रह रहे लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से नदी के किनारे न जाने की अपील की गई है।
अगस्त में बरसा झमाझम पानी
जून व जुलाई में सामान्य की तुलना में वर्षा काफी कम हुई, लेकिन अगस्त के पहले दिन लेकर अब तक झमाझम पानी बरसा है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार व बुधवार को भारी वर्षा होगी, जनपद के साथ ही बरेली, बदायूं व पीलीभीत में भी इसका प्रभाव रहेगा। हालांकि इसके बाद कुछ राहत मिलेगी लेकिन छह से आठ अगस्त के बीच भी बरेली, पीलीभीत में भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है। ऐसे में लोगों को घर से बाहर जाते समय विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है।
गर्रा में बढ़ेगा जलस्तर, खतरे के निशान से रहेगी नीचे
शहर की खन्नौत नदी में जलस्तर बढ़ने लगा है जबकि गर्रा नदी में अगले 72 घंटों में पानी बढ़ेगा। हालांकि नदी खतरे के निशान 148.80 से काफी नीचे रहेगी। गर्रा वर्तमान में 143.70 मीटर पर बह रही है।
डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान में जनपद में बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है। दियूनी बांध से गर्रा नदी में लगभग 6500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे अगले 72 घंटों में जलस्तर में पांच से छह फीट तक बढ़ोतरी हो सकती है। पानी तब भी खतरे के निशान से लगभग तीन मीटर नीचे रहेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग गर्रा नदी के आसपास रह रहे हैं, वह सतर्कता बरतें। अपने सामान को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि जल स्तर बढ़ने की स्थिति में किसी प्रकार की हानि से बचा जा सके।
डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहें, प्रशासन के साथ सहयोग करें और किसी भी आपात स्थिति में बिना देर किए प्रशासन को सूचित करें।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: कुमाऊं में भारी बारिश से पांच जिलों के स्कूलों की छुट्टी, कई रास्ते बंद; उफान पर शारदा
ये भी पढ़ेंः UP Weather News: मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, आगरा समेत 30 जिलों में घनघाेर बरसात की चेतावनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।