Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धरने पर बैठे राज्यमंत्री, फोन पर जेई ने कहा- खुद आकर बदल लें ट्रांसफार्मर, मुख्यमंत्री योगी से शिकायत करने की बात

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 04:27 PM (IST)

    सीतापुर में कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने 20 दिन से खराब ट्रांसफार्मर बदलने के लिए पावर कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद मंत्री ने जेई रमेश कुमार मिश्रा को फोन किया जिन्होंने उनसे स्वयं आकर ट्रांसफार्मर बदलवाने की बात कही। इससे नाराज मंत्री समर्थकों के साथ कोरैया गांव पहुंचे और ट्रांसफार्मर उतरवाने लगे।

    Hero Image
    कारागार राज्यमंत्री का एमडी ने नहीं उठाया फोन, जेई ने कहा स्वयं आकर बदल लें ट्रांसफार्मर

    जागरण संवाददाता, सीतापुर। कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने क्षेत्र में करीब 20 दिन से फुंके ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए पावर कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल को फोन मिलाया। उनके फोन न उठाने पर उन्होंने अवर अभियंता रमेश कुमार मिश्रा को फोन कर ट्रांसफार्मर बदलने को  कहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री ने बताया कि इस जेई ने उनसे कहा कि आप स्वयं आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लीजिए नहीं तो जब समय होगा तब हम बदलवा देंगे l इससे नाराज मंत्री काफिले के साथ कोरैया गांव पहुंचे और ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए उतरवाने लगे हैं।

    बिजली अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने पर वह ट्रांसफार्मर के पास ही धरने पर बैठे हैं। बताया कि जब एक मंत्री कि बात बिजली अधिकारी नहीं सुन रहे हैं तो आमजन मानस की समस्याओं का क्या निस्तारण करते होंगे। इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री से भी करने की बात कही है।