उत्तर प्रदेश-6 बजे 6 खबरें: कानपुर में ट्रेन हुई डिरेल, मैनपुरी कार हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
हाशमी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी व उनके स्वजन को कॉल व मैसेज कर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। अलीगढ़ में अतरौली में नरौना गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों ने चूरन समझ कर गेहूं में डालने वाली दवा खा ली। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मैनपुरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। बेवर थाना क्षेत्र में जीटी रोड हाईवे पर एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार आगरा में जन्मदिन की पार्टी मनाकर छिबरामऊ लौट रहा था। हाशमी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी व उनके स्वजन को कॉल व मैसेज कर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। अलीगढ़ में अतरौली में नरौना गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों ने चूरन समझ कर गेहूं में डालने वाली दवा खा ली। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। रसोइया ने जब बदबू आयी तो उन्हें शक हुआ।
कानपुर के पास रेल डिरेल
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। हादसा कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास हुआ है। जनसाधारण एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। भारतीय रेलवे के मुताबिक जनसाधारण एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इसका एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
मैनपुरी में भीषण कार हादसा, पांच की मौत
मैनपुरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। बेवर थाना क्षेत्र में जीटी रोड हाईवे पर एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार आगरा में जन्मदिन की पार्टी मनाकर छिबरामऊ लौट रहा था। यहां पढ़ें पूरी खबर...
पुर्तगाल के नंबर से हाशमी ग्रुप के चेयरमैन को जान से मारने की धमकी
अमरोहा में हाशमी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी और उनके परिवार को पुर्तगाल के एक नंबर से कॉल और मैसेज के माध्यम से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धमकी भरे कॉल के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
अलीगढ़ में विषाक्त पदार्थ खाने आठ बच्चों की तबीयत बिगड़ी
अतरौली में नरौना गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों ने चूरन समझ कर गेहूं में डालने वाली दवा खा ली। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। रसोइया ने जब बदबू आयी तो उन्हें शक हुआ। फौरन कंपोजिट विद्यालय की प्राध्यापक को इसकी जानकारी दी। गांव में उनके स्वजन को बताकर एंबुलेंस से आठ बच्चों को अतरौली सीएचसी लेकर गए। यहां से उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर...
75 किलो चांदी का लुटेरा मुठभेड़ में ढेर
मथुरा में रैपुराजाट चौकी के पास पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक लुटेरा मारा गया और दूसरा घायल हो गया। लुटेरों ने एक सराफा कारोबारी से 75 किलो चांदी लूटी थी जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने लूटी गई चांदी और बोलेरो बरामद कर ली है और अन्य साथियों की तलाश जारी है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
छात्र नेता गुड्डू चौधरी हत्याकांड में चार को उम्रकैद
बसपा से छात्रनेता गुड्डू चौधरी उर्फ अजय की हत्याकांड में दोष सिद्ध होने के बाद गुरुवार को अदालत ने सभी चारों आरोपितों को उम्रकैद और 81 हजार रुपये आर्थिक दंड की सजा सुनाई।
13 सितंबर को मवाना रोड स्थित कसेरू बक्सर टेंपो स्टैंड पर गांव सलारपुर गंगानगर निवासी बसपा के छात्रनेता गुड्डू चौधरी की हत्या हुई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।