Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mainpuri Accident: मैनपुरी में भीषण कार हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 03:17 PM (IST)

    मैनपुरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। बेवर थाना क्षेत्र में जीटी रोड हाईवे पर एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार आगरा में जन्मदिन की पार्टी मनाकर छिबरामऊ लौट रहा था।

    Hero Image
    हादसे में बुरी तरह क्षति‍ग्रस्‍त कार।- जागरण

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी ज‍िले में शुक्रवार को एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में कार सवार एक ही पर‍िवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।   

    बेवर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हाईवे पर अचानक अनियंत्रित हुई स्विफ्ट कार डिवाइडर पार करते हुए सामने से आते ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी लोग आगरा से जन्मदिन पार्टी कर छिबरामऊ स्थित घर लौट रहे थे। हादसे के बाद वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लगने से एक घंटे तक जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जाम खुलवाया और आवागमन सुचारू कराया।