UP News: अलीगढ़ में चूरन समझकर खाया विषाक्त, आठ बच्चों की तबीयत बिगड़ी, सभी की उम्र तीन से पांच के बीच
अतरौली में नरौना गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों ने चूरन समझ कर गेहूं में डालने वाली दवा खा ली। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। रसोइया ने जब बदबू आयी तो उन्हें शक हुआ। फौरन कंपोजिट विद्यालय की प्राध्यापक को इसकी जानकारी दी। गांव में उनके स्वजन को बताकर एंबुलेंस से आठ बच्चों को अतरौली सीएचसी लेकर गए। यहां से उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अतरौली में नरौना गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों ने चूरन समझ कर गेहूं में डालने वाली दवा खा ली। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। रसोइया ने जब बदबू आयी तो उन्हें शक हुआ।
फौरन कंपोजिट विद्यालय की प्राध्यापक को इसकी जानकारी दी। गांव में उनके स्वजन को बताकर एंबुलेंस से आठ बच्चों को अतरौली सीएचसी लेकर गए। यहां से उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी बच्चों की उम्र तीन से पांच वर्ष है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।