पुर्तगाल के नंबर से हाशमी ग्रुप के चेयरमैन को जान से मारने की धमकी, मांगी दो करोड़ रुपये की रंगदारी
अमरोहा में हाशमी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी और उनके परिवार को पुर्तगाल के एक नंबर से कॉल और मैसेज के माध्यम से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धमकी भरे कॉल के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। हाशमी ग्रुप के चेयरमैन डाॅ. सिराजुद्दीन हाशमी व उनके स्वजन को कॉल व मैसेज कर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
जिस नंबर से धमकी भरी कॉल आई है वह पुर्तगाल का है। पुलिस ने नंबर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर के मुहल्ला काजीजादा निवासी डाॅ. सिराजुद्दीन हाशमी वर्तमान में हाशमी एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन हैं। नगर में उनके इंटर, डिग्री व ला कॉलेज चल रहे हैं। साथ ही प्रसिद्ध हाशमी दवाखाना भी है।
गुरुवार सुबह लगभग 9:15 बजे उनके बेटे डा. बुरहान हाशमी के मोबाइल पर +351920058923 नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने बुरहान हाशमी से दो करोड रुपये की रंगदारी मांगी तथा रंगदारी न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
उसके बाद 9:23 व 9:24 बजे उनके वॉट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज भी भेजे गए। धमकी भरी कॉल का सिलसिला यहीं नहीं थमा। डा. सिराजुद्दीन हाशमी व उनके भाइयों के पास भी इसी नंबर से कॉल आई थी, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि इस मामले में मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह नंबर पुर्तगाल सीरीज का है। जांच की जा रही है।
बता दें कि पांच मई 2025 को क्रिकेटर मोहम्मद शमी को भी धमकी भरी मेल भेज कर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। उस मामले में भी अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।