Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Guddu Chaudhary Murder Case: छात्र नेता गुड्डू चौधरी हत्याकांड में चार को उम्रकैद, जुर्माना भी लगाया

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 03:40 PM (IST)

    मेरठ में बसपा नेता गुड्डू चौधरी हत्याकांड में अदालत ने चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह घटना 2018 में मवाना रोड पर हुई थी। पुलिस ने इस मामले में सचिन विक्की सोनू सुजीत सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था। अदालत ने 21 जुलाई को चार आरोपियों को दोषी करार दिया।

    Hero Image
    छात्र नेता गुड्डू चौधरी हत्याकांड में चार को उम्रकैद।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    छात्र नेता गुड्डू चौधरी हत्याकांड में चार को उम्रकैद, गुरुवार को कचहरी में कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से आरोपितों को बुलाया गया

    जागरण संवाददाता, मेरठ। बसपा से छात्रनेता गुड्डू चौधरी उर्फ अजय की हत्याकांड में दोष सिद्ध होने के बाद गुरुवार को अदालत ने सभी चारों आरोपितों को उम्रकैद और 81 हजार रुपये आर्थिक दंड की सजा सुनाई। 13 सितंबर को मवाना रोड स्थित कसेरू बक्सर टेंपो स्टैंड पर गांव सलारपुर गंगानगर निवासी बसपा के छात्रनेता गुड्डू चौधरी की हत्या हुई थी। पुलिस ने गांव के सचिन, विक्की और छिलौरा के सोनू, सुजीत, कपिल एवं मौसेरे भाई सौरभ को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया था कि साल 2013 में क्रिकेट मैच के विवाद में गांव में सचिन और विक्की के भाई विशाल की हत्या हुई थी। गुड्डू और बंटी चौधरी जेल गए थे। इसके 15 दिन बाद ही गुड्डू की हत्या कर दी गई। 21 जुलाई को इस हत्याकांड में चार आरोपितों को मुजरिम करार देकर दोषी बनाया गया। एक आरोपित का मामला जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा है जबकि एक आरोपित का मुकदमा ट्रायल पर है। दोषसिद्ध होने पर सचिन, विक्की, सुजीत और सोनू को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

    अधिवक्ता सुनील चिदौड़ी ने बताया कि सभी आरोपितों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। निर्णय के दौरान गुड्डू की मां भी कचहरी आई हुई थी। उसने बताया कि सजा मिलने पर गुड्डू की आत्मा को शांति मिली है।

    ऐसे रचा था गुड्डू हत्याकांड

    13 सितंबर 2018 को सौरभ की मोपेड गुड्डू की कार के सामने अड़ा दी। इससे पहले गुड्डू कुछ समझता कि सचिन ने कार पर गोलियां चला दीं। एक गोली गुड्डू के हाथ में लगी। गोली लगते ही गुड्डू कार से उतरकर भागने लगा। सभी ने मिलकर उसको घेरकर पकड़ा और गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतार दिया था।

    यह भी पढ़ें- 'तू मेरे बचपन का प्यार है, तुझसे ही करूंगा शादी', घर में घुसकर युवक ने दी धमकी, परिवार को बंधक बनाया