उत्तर प्रदेश - 6 बजे 6 बड़ी खबरें: कांवड़ रूट के होटलों-ढाबों पर QR कोड जरूरी, मेरठ के स्कूलों में आतंकी हमले की धमकी
Top Six Headlines Today | सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने की दुकानों पर क्यूआर कोड लगाने के योगी सरकार के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। मेरठ के मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल सज्यकाम इंटरनेशनल स्कूल केएल इंटरनेशनल स्कूलों में आतंकी हमले की धमकी मिली है। कानपुर कमिश्नरेट में 161 पुलिसकर्मी लापता बताए जा रहे हैं जिसकी जांच शुरू हो गई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्ग पर मौजूद खाने की दुकानों पर क्यूआर कोड लगाने को लेकर योगी सरकार द्वारा जारी आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई रोक नहीं लगाई है। मंगलवार को संबंधित मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाने से मना कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि कांवड़ यात्रा मार्ग के सभी होटलों पर उनके लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व अन्य जरूरी कागजात लगाए जाएं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
मेरठ के कई स्कूलों में आतंकी हमले की धमकी मिली
कांवड़ यात्रा को लेकर एक ओर जहां चारों ओर सुरक्षा की चौकस व्यवस्था की गई हैं वहीं मंगलवार दोपहर आतंकी हमले की धमकी भरे एक ई-मेल ने स्कूल प्रबंधनों को डरा दिया है। दोपहर में करीब एक बजे पहुंचे ई-मेल में मेरठ सहित देश के विभिन्न शहरों के 159 शिक्षण संस्थानों की ई-मेल आइडी है जिन्हें इसे भेजा गया है।
‘बांब इन द स्कूल’ विषय से भेजा गया ई-मेल outjaked50@gmail.com आइडी से भेजा गया है। इनमें अब तक मेरठ के करीब 10 स्कूलों ने स्कूल भवन परिसर में बम रखे होने की धमकी भरा ई-मेल भेजने वालों ने इस कृत्य के लिए ‘रोडकिल’ और ‘साइलेंस’ नामक संगठनों ने जिम्मेदारी ली है।(यहां पढ़ें पूरी खबर)
कानपुर कमिश्नरेट में 161 पुलिसकर्मी लापता
कानपुर कमिश्नरेट के विभिन्न थानों से 161 पुलिसकर्मियों के 'लापता' होने की जानकारी से महकमे में खलबली मच गई है। हालांकि, अधिकारियों का दावा है कि रिजर्व पुलिस लाइन से मात्र 35 पुलिसकर्मी ही गैरहाजिर हैं। उन्हें नोटिस भेजने के साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
कमिश्नरेट के दक्षिण, पूर्वी, पश्चिम और सेंट्रल जोन के थानों में तैनात 161 ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जो अवकाश पर, निलंबन व मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के कारण गैरहाजिर हैं। उनका छह माह से कुछ पता नहीं हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
आगरा मतांतरण केस: अब्दुल रहमान ने पूछताछ में किए कई खुलासे
अवैध मतांतरण गिरोह के सरगना अब्दुल रहमान को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अब्दुल रहमान से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि 1990 में वह फिरोजाबाद से मजदूरी करने दिल्ली गया था। वहां पर कलीम सिद्दीकी के संपर्क में आया। मतांतरण के बाद महेंद्र पाल सिंह से अब्दुल रहमान बन गया।
कलीम सिद्दीकी के साथ वह भी मतांतरण कराने लगा। पुलिस आयुक्त ने बताया कि दिल्ली की नेहा नाम की युवती की तलाश जारी है। फिरोजाबाद में उसके परिवार का कोई सदस्य नहीं रह रहा है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
चंदौली में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या
अलीनगर थाना के ग्राम डिहवा (धरना) में 42 वर्षीय जिम संचालक अरविंद यादव उर्फ बिंदु को बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार की देर रात गोली मार दी।
घटना के वक्त अरविंद अपने जिम में मौजूद थे, तभी बदमाशों की ओर से चार से पांच गोली उन पर लक्ष्य कर चलाई गई। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। अरविंद को तत्काल ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
लखनऊ समेत 56 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद व आसपास के इलाकों में सोमवार को भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली एवं आसपास के इलाकों में भी अधिक वर्षा के आसार हैं।
मौसम विभाग ने 56 जिलों में वज्रपात की आशंका भी जताई है। मौसम विभाग के वरिष्ठ विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में अवध के कुछ जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में बारिश होगी।(यहां पढ़ें पूरी खबर)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।