Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police News: यूपी के इस कमिश्नरेट में 161 पुलिसकर्मी लापता, खबर मिलते ही महकमे में मची खलबली

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 02:40 PM (IST)

    कानपुर कमिश्नरेट के थानों से 161 पुलिसकर्मियों के लापता होने की सूचना से विभाग में खलबली है। अधिकारी केवल 35 पुलिसकर्मियों के गैरहाजिर होने का दावा कर रहे हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। ये पुलिसकर्मी छुट्टी निलंबन या गिरफ्तारी से बचने के कारण गैरहाजिर हैं और पिछले छह महीनों से लापता हैं।

    Hero Image
    'लापता' पुलिसकर्मियों की विभागीय जांच शुरू। प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कमिश्नरेट के विभिन्न थानों से 161 पुलिसकर्मियों के 'लापता' होने की जानकारी से महकमे में खलबली मच गई है। हालांकि, अधिकारियों का दावा है कि रिजर्व पुलिस लाइन से मात्र 35 पुलिसकर्मी ही गैरहाजिर हैं। उन्हें नोटिस भेजने के साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमिश्नरेट के दक्षिण, पूर्वी, पश्चिम और सेंट्रल जोन के थानों में तैनात 161 ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जो अवकाश पर, निलंबन व मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के कारण गैरहाजिर हैं। उनका छह माह से कुछ पता नहीं हैं। 

    कई पुलिसकर्मी कुछ दिन की बीमारी को लेकर अवकाश लेते हैं और लंबे समय तक बिना जानकारी दिए छुट्टी पर रहते हैं। हालांकि, अधिकारी 35 पुलिसकर्मियों के गैरहाजिर होने का दावा कर रहे हैं। 

    डीसीपी मुख्यालय एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    161 पुलिसकर्मियों के गैरहाजिर होने की जानकारी नहीं हैं। इसमें अटैच होने वाले, मेडिकल लिए पुलिसकर्मी होने का अनुमान है। रिजर्व पुलिस लाइन में 35 ही पुलिसकर्मी गैरहाजिर हैं। जब कोई पुलिसकर्मी थाने से अवकाश लेता है और तय समय पर वापस लौटता है तो आमद थाने में कराता है, लेकिन तय समय के बाद अवकाश से लौटने पर लाइन में आमद करानी होती है।

    -वीके सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय