UP Weather News: लखनऊ समेत 56 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी
लखनऊ और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। सहारनपुर शामली मुजफ्फरनगर और बिजनौर जैसे जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ में तापमान में हल्की वृद्धि हुई है लेकिन अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP Weather News: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद व आसपास के इलाकों में सोमवार को भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली एवं आसपास के इलाकों में भी अधिक वर्षा के आसार हैं।
मौसम विभाग ने 56 जिलों में वज्रपात की आशंका भी जताई है। मौसम विभाग के वरिष्ठ विज्ञानी डा. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में अवध के कुछ जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में बारिश होगी।
इन जिलों में मौसम विभाग का ये है पूर्वानुमान
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में वज्रपात की आशंका है। रविवार को कई जिलों में धूप के कारण तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई।
राजधानी में तापमान में वृद्धि
लखनऊ के अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस वृद्धि दर्ज की गई। यहां का तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
प्रदेश में अधिकतम तापमान फतेहगढ़ -फर्रुखाबाद में सबसे अधिक 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
ये भी पढ़ेंः Weather Updates: दिल्ली-NCR में आज मूसलाधार बारिश के आसार, इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।