देश के 150 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल में लिखा- छिपाए गए हैं कई विस्फोटक
Meerut News देश के 159 शिक्षण संस्थानों को ‘बांब इन द स्कूल’ शीर्षक से भेजे गए ई-मेल में बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ईमेल में मेरठ आगरा कोलकाता कानपुर आदि शहरों के स्कूलों की आइडी भी दर्ज है। एसएसपी मेरठ का कहना है कि प्राथमिक जांच में लग रहा है कि माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरह की मेल भेजी गई है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। कांवड़ यात्रा को लेकर एक ओर जहां चारों ओर सुरक्षा की चौकस व्यवस्था की गई है] वहीं मंगलवार दोपहर आतंकी हमले की धमकी भरे एक ईमेल ने स्कूल प्रबंधनों को डरा दिया है। दोपहर करीब एक बजे मेरठ समेत देश के विभिन्न शहरों के 159 शिक्षण संस्थानों की ईमेल आइडी पर यह ईमेल पहुंचा है। इनमें मेरठ के आठ स्कूलों ने ऐसा ईमेल मिलने की जानकारी साझा की है। इस कृत्य के लिए ‘रोडकिल’ और ‘साइलेंस’ नामक संगठनों ने जिम्मेदारी ली है।
‘बांब इन द स्कूल’ विषय से भेजा गया ईमेल outjaked50@gmail.com आइडी से भेजा गया है। मेरठ स्कूल्स सहोदय काम्प्लेक्स के अध्यक्ष राहुल केसरवानी के अनुसार ईमेल में दी गई धमकी में लिखा है, ‘हम आपको यह सूचना दे रहे हैं कि स्कूल परिसर भवन में कई बम (पेंटाएरिथ्रिटोल टेट्रानाइट्रेट) छिपाकर रखे गए हैं। विस्फोटकों को बड़ी कुशलता से छिपाया गया है।’ इसके बाद स्कूलों को खूनी मंजर में बदलने की धमकी देते हुए अंत में इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार दो नामों को लिखा गया है।
कांवड़ यात्रा को लेकर बंद हैं मेरठ के स्कूल
मेरठ के स्कूलों में दीवान पब्लिक स्कूल, केएल इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ पब्लिक स्कूल, सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल, ब्रेंज एडु वर्ल्ड, सीजेडीएवी पब्लिक स्कूल, एसआरएस ग्लोबल स्कूल आदि को ईमेल पहुंचा है। वर्तमान में कांवड़ यात्रा को लेकर स्कूल बंद हैं और 24 जुलाई को खुलेंगे। स्कूलों की ओर से पुलिस व प्रशासन को धमकी भरे ईमेल की जानकारी दे दी गई है।
राहुल केसरवानी ने बताया कि यह ईमेल स्पैम में आया था जिसकी सूचना मिलने के बाद सभी स्कूल अपने स्पैम भी चेक कर रहे हैं। डीएम-एसएसपी को सूचना दी गई है। हालांकि ऐसा ईमेल करीब दो महीने पहले भी सैकड़ों स्कूलों में आया था जो जांच में फर्जी मिला था। दीवान पब्लिक स्कूल के निदेशक एचएम राउत ने कहा कि इस तरह की सूचना से अभिभावक घबराएं नहीं। ईमेल में मेरठ के अलावा आगरा, कोलकाता, कानपुर आदि शहरों के स्कूलों की ईमेल आइडी भी दर्ज है।
माहौल बिगाड़ने को भेजी गई मेल : एसएसपी
एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि माहौल बिगाड़ने के लिए यह ईमेल भेजा गया है। साइबर टीम और बम स्क्वाड दस्ते को लगाकर जांच कराई जाएगी। इसके लिए स्कूलों के संचालकों से भी बात की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।