Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कानपुर देहात में मारपीट मामले में नाम निकालने का सौदा, दारोगा पांच हजार रिश्वत लेते पकड़ा

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 07:24 PM (IST)

    कानपुर देहात के रूरा थाने में विजिलेंस टीम ने दारोगा संजय कुमार सिंह को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। दारोगा अंबरपुर गांव में मारपीट के एक मामले में धारा से नाम निकलाने के लिए व्यक्ति से संपर्क में था, जिससे उसने रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत लेते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ा गया, जिसके बाद उसे विजिलेंस कार्यालय ले जाया गया।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। रूरा थाने के दारोगा को विजिलेंस टीम ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। मारपीट के मुकदमे में एक आरोपित का नाम निकालने के नाम पर रुपये की मांग की जा रही थी। पीड़ित ने कानपुर विजिलेंस टीम से संपर्क किया और इसके बाद यह कार्रवाई की गई। वहीं दारोगा को निलंबित कर दिया गया है व विभागीय जांच सीओ सिकंदरा को सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूरा थाने में तैनात एटा के थाना जैथरा के गांव डांडा निवासी संजय कुमार सिंह एक जून से थाने में तैनात हैं। अंबरपुर गांव में महिला व किशोरी से मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें गांव के ही संतोष सिंह, सत्येंद्र सिंह, भोला कोरी व राजेंद्र नामजद हुए थे। दोनों पक्ष से मुकदमा हुआ था। इसमें भोला कोरी का नाम निकालने को लेकर दारोगा संजय कुमार सिंह लगातार दबाव बनाए हुए थे। इसके बाद मुलाकात का दौर चला और बात पांच हजार में तय हुई।

    सोमवार शाम को रूरा कस्बे के एक रेस्टोरेंट में दारोगा ने भोला कोरी को मिलने के लिए बुलाया, जहां पर पहले से ही विजिलेंस टीम के सदस्य तैनात थे। इसके बाद जैसे ही पांच हजार रुपये भोला ने दारोगा संजय को थमाए टीम ने उनको धर दबोचा। दारोगा ने विरोध किया तो हाथापाई कर अपने वाहन में डाल लिया। इसके बाद टीम ने रूरा थाने में इंस्पेक्टर को सूचना दी और अपने साथ उनको लेकर ग्वालटोली विजिलेंस कार्यालय कानपुर ले गए।

    वहीं पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा किया गया। संजय कुमार सिंह की तैनाती एक नवंबर 1986 को सिपाही पद पर हुई थी, प्रमोशन के बाद दारोगा बना था। एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि आरोपित दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। मामले की विभागीय जांच सीओ सिकंदरा को सौंपी गई है, रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2025: वेदियों पर पूजन, चारों तरफ मंगलगीत, देखें कानपुर से छठ महापर्व की अद्भुत तस्वीरे

    यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2025: छठ महापर्व पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य, फतेहपुर में इन घाटों पर दिखा अद्भुत नजारा

    यह भी पढ़ें- कानपुर देहात में ट्रक को बचाने के प्रयास में कार व बाइक पर पलटा अनियंत्रित ट्राला, मासूम व किसान की मौत

    यह भी पढ़ें- Kanpur Breaking: कानपुर की अपराध से जुड़ी खबरें पढ़ें बस एक क्लिक में, 27 अक्टूबर को कहां- क्या हुआ