कानपुर यूनिवर्सिटी सीएसजेएमयू से बीबीए की दो छात्राएं लापता, आखिरी लोकेशन यहां की
कानपुर के सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय से बीबीए की दो छात्राएं रहस्यमय ढंग से लापता हो गई हैं। उनके बैग विश्वविद्यालय परिसर में मिले। पुलिस जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि उनकी अंतिम लोकेशन झकरकटी में थी, जिसके बाद उनके मोबाइल फोन बंद हो गए।

जागरण संवाददाता, कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में बीबीए में पढ़ने वाली दो छात्राएं रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। दोनों के बैग विश्वविद्यालय परिसर के पार्क में मिले तो खोजबीन शुरू हुई। स्वजन की शिकायत पर पुलिस सक्रिय हुई तो सीसी फुटेज देखे तो उनकी आखिरी लोकेशन झकरकटी में मिली इसके बाद दोनों के मोबाइल फोन भी बंद हो गए। दोनों छात्राओं का पुलिस 36 घंटे बाद भी पता नहीं लगा सकी है
उन्नाव के शुक्लागंज और कल्याणपुर के गूबा गार्डन में रहने वाली दो युवतियां सीएसजेएमयू से बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्राएं हैं। शनिवार को देर शाम तक दोनों छात्राएं घर नहीं पहुंची तो स्वजन को चिंता हुई। वे खोजबीन करते हुए विश्वविद्यालय पहुंचे तो परिसर में ही एक पार्क में दोनों के बैग मिले।
पांच टीम तलाश में लगीं
इस पर स्वजन ने पुलिस से शिकायत की तो सीसी फुटेज देखे गए, जिसमें दोनों विश्वविद्यालय से निकलती दिखीं और उनकी आखिरी लोकेशन झकरकटी के पास मिली। पुलिस टीम बस अड्डे के आसपास के सीसी कैमरे खंगाल रही है। एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि छात्राओं के मोबाइल फोन का सीडीआर निकलवाया जा रहा है। दोनों की तलाश में पांच टीमें लगी हैं।
ये हैं पूरा मामला
गूबा गार्डन और शुक्लागंज की रहने वाली बीबीए की दो छात्राएं शनिवार सुबह घर से सीएसजेएमयू गई थीं लेकिन जब शाम को दोनों घर नहीं पहुंचीं तो स्वजन ने तलाश करने के बाद कल्याणपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसी कैमरे जांचे तों दोनों विश्वविद्यालय से पैदल निकलते और आटो में बैठकर जाते दिखीं। वहीं, दोनों के बैग सीएसजेएमयू परिसर के अंदर एक पार्क में मिले। रविवार होने के चलते छात्राओं के सहपाठियों से पुलिस संपर्क नहीं कर सकी। एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया सीडीआर रिपोर्ट आने के बाद स्थितियां काफी हद तक साफ हो सकेंगी।
यह भी पढ़ें- सर्दी शुरू होते ही कानपुर चिड़ियाघर में इन देशों से पहुंचे प्रवासी पक्षी, उनके बसेरों के लिए बढ़ाई गई निगरानी
यह भी पढ़ें- यूपी के कानपुर में प्रेमप्रसंग में गई जान, बहन के प्रेमी को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटकर मार डाला
यह भी पढ़ें- कानपुर में ट्रांसजेंडर की गौरव यात्रा, दुल्हन सी सजकर नृत्य करते बढ़ रहे आगे...देखें तस्वीरें
यह भी पढ़ें- कानपुर में डी-2 गैंग का सदस्य रह चुका कुख्यात टायसन, पुलिस ने तमंचे संग दिखाई गिरफ्तारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।