Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीआरडी जवान ने दारोगा की वर्दी पहन दिखाया रौब, महिला के चस्पा किया नोटिस तो मचा हंगामा

    Updated: Sat, 08 Nov 2025 06:52 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में एक पीआरडी जवान ने कानपुर में दारोगा की वर्दी पहनकर एक महिला के घर पर नोटिस चस्पा किया। इससे क्षेत्र में हंगामा मच गया। पूछताछ करने पर उसकी पहचान उजागर हुई। उच्च अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image

    नौबस्ता के गल्ला मंडी में पहुंचा पीआरडी जवान। प्रतीकात्मक

    जागरण संवाददाता, कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पीआरडी जवान ने दरोगा की वर्दी पहनकर रौब दिखाया। वह महिला के घर के बाहर नोटिस चस्पा करने पहुंचा। जब महिला को आशंका हुई तो हंगामा मच गया। 

     

    नौबस्ता का मामला

    नौबस्ता गल्ला मंडी इलाके में दारोगा की वर्दी पहनकर महिला के घर नोटिस चस्पा करने वाला पीआरडी जवान निकला। इसकी पुष्टि पुलिस की प्राथमिक जांच में हुआ। आरोपित ने फोन पर बताया कि वह बांदा में तैनात है। थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि उसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए पीआरडी ब्लाक आफिसर को पत्र भेजा गया है। वहां से जानकारी मिलने के बाद रिपोर्ट डीसीपी दक्षिण को सौंपी जाएगी। शुक्रवार को पीड़िता ने पीआरडी जवान पर अभद्रता का आरोप लगाकर डीसीपी दक्षिण से शिकायत की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    चाय की दुकान चलाती है महिला

    केडीए कालोनी गल्ला मंडी निवासी चाय की दुकान चलाने वाली महिला के मुताबिक काफी समय पहले उनके मकान में विनोद यादव नाम का किराएदार रहता था। उसकी गलत हरकतों के चलते नौबस्ता पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। जेल छूटने के बाद मकान खाली करके चला गया। अब वह कहां रहता है, जिसकी उन्हें जानकारी नहीं हैं।

     

    हंसपुरम चौकी से आया था पीआरडी जवान

    इसके बावजूद छह नंवबर को दारोगा की वर्दी पहनकर पहुंचे पीआरडी जवान ने विरोध पर अभद्रता की। इसके बाद नोटिस चस्पा कर चला गया। पीड़िता ने बताया कि उसके बारे में जानकारी की तो पता चला कि वह हंसपुरम चौकी से आया था। 15 दिन पहले भी दारोगा की वर्दी पहनकर उनके घर पहुंचा था। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपित की पहचान पीआडी जवान के रूप में हो गई है। ब्लाक आफिस से उसके बारे में जानकारी मांगी गई है। वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- कानपुर में 93 किमी लंबी रिंग रोड परियोजना, इन जगहों से गुजरेगा, रूस की कंपनी ने शुरू किया काम

    यह भी पढ़ें- कानपुर में चोर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, चुराते थे ई रिक्शा और बैटरी

    यह भी पढ़ें- कानपुर में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार भाई बहन को मारी टक्कर, बहन की मौत

    यह भी पढ़ें- कानपुर में जीएसटी फर्जीवाड़ा! एक मकान, एक दुकान और दो फर्म से सरकार को लगाया पांच करोड़ का चूना