डीएलएड परीक्षा अपडेट: कानपुर में छह केंद्र में 3513 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, 27 अक्टूबर से होगी शुरुआत
कानपुर में डीएलएड (Diploma in Elementary Education) की परीक्षाएं 27 अक्टूबर से शुरू होंगी। परीक्षा के लिए जिले में छह केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 27 से 29 अक्टूबर के बीच जिले के छह केंद्रों पर कराई जाएंगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की ओर से परीक्षा की निगरानी के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के साथ आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्रों में अभ्यर्थियों की सहूलियत को लेकर निरीक्षण भी किया जा चुका है।
29 अक्टूबर तक चलने वाली परीक्षा के लिए शहर में एबी विद्यालय इंटर कालेज और ल्ललू प्रसाद इंटर कालेज (मालरोड), हलीम मुस्लिम इंटर कालेज (चमनगंज), हरसहाय जगदंबा सहाय इंटर कालेज (पी रोड), बीएनएसडी इंटर कालेज (चुन्नीगंज), जीएनके इंटर कालेज (सिविल लाइंस), मारवाड़ी विद्यालय इंटर कालेज (कैनाल रोड) में केंद्र बनाया है। चयनित केंद्रों में 3513 प्रशिक्षु छात्र व छात्राएं परीक्षा देंगे।
प्रथम सेमेस्टर में 27 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे की पाली में बाल विकास, दोपहर 1:30 बजे से 3:30 बजे की पाली में शिक्षण अधिगम के सिद्धांत का पेपर होगा। 28 अक्टूबर को पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच विज्ञान, सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे दूसरी पाली में गणित, दोपहर दो बजे से शाम चार बजे के बीच सामाजिक अध्ययन का प्रश्नपत्र होगा।
29 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच हिंदी, सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच संस्कृत व ऊर्दू, दोपहर दो बजे से तीन के बजे के बीच कंप्यूटर विषय का पेपर होगा।
डायट प्राचार्य डा संतोष कुमार राय ने बताया कि डीएलएड परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। केंद्रों में सख्त चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी।
कानपुर में एक और दो नवंबर को होगी पुलिस भर्ती परीक्षा
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जिले में एक और दो नवंबर को 48 केंद्रों पर लिपिक और लेखा के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराई जाएगी। एक नवंबर को 29 केंद्र पर 11,520 अभ्यर्थी एक पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दो नवंबर को 19 केंद्र पर 7680 अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच परीक्षा कराई जाएगी। बोर्ड की ओर से परीक्षा के लिए तैयारी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें- Ranji Trophy UP Vs Odisha: फिरकी के फेर में फंसे ओडिशा के बल्लेबाज, यूपी ने 243 पर भेजा पवेलियन
यह भी पढ़ें- Kanpur Breaking: कानपुर की अपराध से जुड़ी खबरें पढ़ें बस एक क्लिक में, 25 अक्टूबर को कहां- क्या हुआ
यह भी पढ़ें- कानपुर में शादीशुदा महिला से इश्क...प्रेमी ने उसके बेटे को मार डाला, फिर उसका हुआ खौफनाक अंजाम
यह भी पढ़ें- विमान यात्री ध्यान दें, कानपुर चकेरी एयरपोर्ट में इस दिन से बदल रहा उड़ानों का समय

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।