Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kanpur Breaking: कानपुर की अपराध से जुड़ी खबरें पढ़ें बस एक क्लिक में, 25 अक्टूबर को कहां- क्या हुआ

    Updated: Sat, 25 Oct 2025 03:11 PM (IST)

    Kanpur Breaking News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से जुड़ी आज शनिवार 25 अक्टूबर 2025 की मुख्य अपराध से जुड़ी खबरें और घटनाएं (Aaj Ki Taza Khabar)। आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों व घटनाक्रमों के बारे में भी जानने के लिए जुड़े रहिए कानपुर दैनिक जागरण के साथ।

    Hero Image

    जागरण टीम, कानपुर। UP Breaking News Today 25 October 2025: कानपुर (Kanpur) की आज की अपराध और घटनाक्रम से जुड़ी ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 अक्टूबर 2025 की खबरें और समाचार: घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में चार साल की बच्ची दुष्कर्म किया गया, फरीदपुर गांव के पास एक विवाहिता ने पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी, वाजिदपुर कालोनी में बंद पड़े घर का तोड़कर जेवरात समेत 70 हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई सहित अन्य खबरें। पढ़ें, खबरें विस्तार से....।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    घाटमपुर में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म

    कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। बच्ची अपने घर के बाहर दादी के साथ लेटी थी। रात में करीब तीन बजे वह बाहर ही बने शौचालय में अचेत अवस्था में रक्तरंजित हालत में मिली। एसीपी और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। बच्ची को घाटमपुर सीएचसी लाया गया है।

    फरीदपुर गांव में विवाहिता ने फंदा लगा दी जान


    घाटमपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव के पास एक विवाहिता ने पेड़ पर फंदा लगाकर जान दी। महिला का मायका बम्हौरा गांव में है। भाई दूज पर वह मैथा निवासी पति के साथ आई थी। स्वजन के मुताबिक वह अभी जाना नहीं चाहती थी और पति ले जाने पर अड़ा था। इसी के चलते उसने फंदा लगाकर जान दे दी।

    कानपुर सागर हाईवे पर हादसा, महिला की मौत

    कानपुर-सागर हाईवे पर पतारा में टेनापुर मोड़ के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी। हादसे में बाइक सवार महिला गिर गई और ट्रक उसके ऊपर से निकल गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हाईवे पर उसका शव के चीथड़े फैल गए। पुलिस ने ट्रक को पकड़ा है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा है।

    दिल्ली गया परिवार, चोरों ने जेवरात समेत नकदी की पार

    थाना जाजमऊ स्थित वाजिदपुर कालोनी में बंद पड़े घर का तोड़कर जेवरात समेत 70 हजार रुपये की नकदी पार कर दी। शनिवार सुबह घर लौटे परिवार को घटना का पता चला। इसके बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन की। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित कमरे के बाहर रखी फ्रीज के ऊपर रिंच, नकली चाभी और रेती छोड़कर कर भाग निकले। पीड़िता ख़ुशनुदा ने बताया कि वह कालोनी में अपने बेटे जिशान अहमद के साथ रहती हैं। बताया कि उनके पति इसरार अहमद की वर्षों पहले कैंसर से मौत हो चुकी है। बताया कि वह 17 अक्टूबर को बेटे के साथ दिल्ली स्थित ससुराल गईं थीं। जहां से शनिवार की सुबह 6 बजे वह वापस घर पहुंची। जहां वह मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर अंदर पहुंची। वहां पर उन्हें कमरे का ताला और कुंडी टूटी मिली। पीड़िता ख़ुशनुदा के अनुसार ने कमरे में रखी अलमारी में रखे सोने के टब्स, हार सेट, 70 हज़ार की नगदी, पैर की तौड़िया व घर के दस्तावेज गायब थे। मामले में जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसी फुटेज देखे जा रहें हैं।

    हादसे में घायल डिलीवरी ब्वाय की इलाज के दौरान मौत

    नौबस्ता के राजीव नगर निवासी 27 वर्षोय पीयूष शुक्ला आनलाइन शापिंग कंपनी में डिलीवरी ब्वाय थे। छोटे भाई अमन ने बताया कि दीपावली की रात में पीयूष भौंती स्थित आफिस से निकलकर घर आ रहा था तभी पनकी एलएमएल चौराहे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। रात लगभग दो बजे परिवार को हादसे की जानकारी पुलिस से हुई। उसे एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

    पांच दिन से लापता अधेड़ का शव झाड़ियों में मिला, सिर पर चोट के निशान

    कलक्टरगंज के माल गोदाम सीपीसी कालोनी के पीछे शनिवार दोपहर एक अधेड़ का शव मिला। शव की पहचान कुली बाजार निवासी 57 वर्षीय सरफराज उर्फ अनु के रूप में हुई। एसीपी कलक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है। स्वजन के अनुसार, वह पांच दिन से घर नहीं आया था।।पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। काफी समय से सरफराज कोई काम नहीं कर रहा था। मामले में जांच की जा रही है।