Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कानपुर में जुआ खेलते हुए विवाद, दोस्त ने दोस्त को मार डाला

    Updated: Sat, 25 Oct 2025 06:33 PM (IST)

    कानपुर में जुआ खेलते समय एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को मार डाला। पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद यह खौफनाक घटना हुई। घटना के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। मृतक का शव कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी। मामला जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। जुआ खेलने के दौरान दोस्तों के बीच हुए विवाद के बाद एक अधेड़ की सिर पर भारी वस्तु से वार कर हत्या कर दी गई। उसका शव घर से लगभग 300 मीटर आगे सीपीसी कालोनी के पीछे झाड़ियों में औंधे मुंह मिला। अधेड़ पांच दिन से लापता था। पुलिस और फाेरेंसिक टीम ने जांच की और स्वजन के आरोप पर एक दोस्त को हिरासत में ले लिया, जबकि दूसरा दोस्त भागा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बादशाहीनाका के कुली बाजार निवासी 57 वर्षीय सरफराज उर्फ अन्नू घोड़ा गाड़ी चलाता था। बड़े भाई रियाज अहमद ने बताया कि सरफराज की पत्नी का लगभग 10 साल पहले निधन हो गया था। एक बेटी थी, जिसकी शादी हो चुकी है। तब से वह उनके परिवार संग ही रहता था। 20 अक्टूबर की रात कोपरगंज का रहने वाले दो दोस्त सरफराज को अपने साथ ले गए थे, लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। अगले दिन जब दोस्त से जानकारी करने उसके घर पहुंचे तो वह नशे में धुत मिला।

    22 अक्टूबर को दोस्त ने बताया कि उस रात वे सभी लोग सरफराज के साथ मिलकर जुआ खेल रहे थे, लेकिन उसने गाली देकर भागा दिया था। तब से सरफराज नहीं मिला। शनिवार सुबह एक सफाईकर्मी सीपीसी कालोनी के पीछे झाड़ियों में कूड़ा फेंकने गया तो उसने शव देखा। कलक्टरगंज थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की।

    एसीपी कलक्टगंज आशुतोष सिंह ने बताया कि झाड़ियों में शव मिलना और सिर पर गंभीर चोटें होने से हत्या की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण बिल्कुल स्पष्ट हो जाएगा। वहीं, पुलिस ने दिवंगत के एक दोस्त को हिरासत में लिया है, जबकि दूसरा साथी भागा हुआ है।

    यह भी पढ़ें- कानपुर एयरपोर्ट में अफरातफरी! मुंबई की फ्लाइट में तकनीकी दिक्कत से नहीं खुले दरवाजे, आधा घंटे फंसे रहे यात्री

    यह भी पढ़ें- डीएलएड परीक्षा अपडेट: कानपुर में छह केंद्र में 3513 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, 27 अक्टूबर से होगी शुरुआत

    यह भी पढ़ें- Ranji Trophy UP Vs Odisha: फिरकी के फेर में फंसे ओडिशा के बल्लेबाज, यूपी ने 243 पर भेजा पवेलियन

    यह भी पढ़ें- Kanpur Breaking: कानपुर की अपराध से जुड़ी खबरें पढ़ें बस एक क्लिक में, 25 अक्टूबर को कहां- क्या हुआ

    यह भी पढ़ें- कानपुर में शादीशुदा महिला से इश्क...प्रेमी ने उसके बेटे को मार डाला, फिर उसका हुआ खौफनाक अंजाम