IND A vs AUS A Final Live Score: आस्ट्रेलिया की टीम 316 रन पर आलआउट, अर्शदीप और हर्षित ने लिए तीन-तीन विकेट
ग्रीनपार्क स्टेडियम कानपुर में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के मैदान पर उतरते ही स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने जोरदार उत्साह दिखाया। आस्ट्रेलिया ने टास जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि उसकी शुरुआत काफी खराब है। अब तक चार विकेट गिर चुके हैंद्ध

जागरण संवाददाता, कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे इंडिया ए बनाम आस्ट्रेलिया ए वनडे मुकाबले में आस्ट्रेलिया की टीम 49.1 ओवर में 316 रन बनाकर आलआउट हो गई। कप्तान जैक एडवर्ड्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 89 रन की पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
आस्ट्रेलिया की टीम शुरुआत में लड़खड़ाती रही। शीर्ष क्रम सस्ते में निपट गया , मैकेंजी हार्वे (7), जेक फ्रेजर मैकगर्क (5) और हैरी डिक्सन (1) जल्दी पवेलियन लौट गए। हालांकि कूपर कानाली (64 रन, 49 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के) ने मिडिल आर्डर में संभलकर खेलते हुए पारी को गति दी। इसके बाद कप्तान जैक एडवर्ड्स (89) और लियाम स्काट (73) ने 150 रनों की साझेदारी कर पारी को मजबूती दी।
अर्शदीप सिंह ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं हर्षित राणा ने भी 9.1 ओवर में 61 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। आयुष बादोनी ने 2 विकेट लिए, जबकि गुरजपनीत और निशांत सिंधु को 1-1 सफलता मिली। ग्रीन पार्क की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार दिखाई दे रही है, ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।
मुख्य स्कोर आस्ट्रेलिया ए:
- जैक एडवर्ड्स 89, लियाम स्काट 73, कूपर कानाली 64
- अर्शदीप सिंह 3/38, हर्षित राणा 3/61, आयुष बादोनी 2/31
- कुल स्कोर: 316 (49.1 ओवर)
ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत ए और आस्ट्रेलिया ए सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में भारत ए ने 171 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरा वनडे मुकाबला आस्ट्रेलिया ए टीम ने नौ विकेट से अपने नाम किया था।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच फाइनल जंग को देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम पहुंचे। स्टेडियम के डायरेक्टर पवेलियन, वीआइपी पवेलियन, ए बालकनी, सी बालकनी और स्टाल, न्यू प्लेयर पवेलियन, बी जनरल, ई पब्लिक सहित हर दर्शक दीर्घा मैच के दौरान हाउसफुल रही। मैच की हर गेंद पर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह जोर-शोर पर दिखा। ऐतिहासिक स्टेडियम में भारत माता की जय, बाबा आनंदेश्वर और गंगा मईया के जयकारों ने कनपुरिया अंदाज से परिचित कराया।
रविवार को फाइनल मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम के बाहर लंबी कतार देर शाम तक लगी रही। स्टेडियम में प्रवेश पाने के लिए टिकट काउंटर पर शाम चार बजे तक टिकट खरीदने के लिए दर्शक पहुंच रहे। एशिया कप के हीरो अभिषेक, तिलक, अर्शदीप और हर्षित राणा को देखने के लिए दोपहर 12 ही स्टेडियम की लगभग सभी दर्शक दीर्घा में क्रिकेट प्रेमी डट गए। महिला, पुरुष और बच्चों के साथ बुजुर्ग क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर दिखा। स्टेडियम की सी-बालकनी, सी-स्टाल, ई-पब्लिक, बी-गर्ल्स, पवेलियन-ए, वीआइपी, ए पवेलियन, ए बालकनी एवं डायरेक्टर गैलरी में लहराते तिरंगे ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया। स्टेडियम में डीजे पर देशभक्ति और फिल्मी गीतों पर दर्शक झूमते दिखे। सेल्फी लेने का क्रेज क्रिकेट प्रेमियों में पूरे जोर-शोर से दिखा।
अर्शदीप के भागड़े ने दर्शकों का किया मनोरंजन
वनडे सीरीज के फाइनल मुकाबले में गेंदबाजी से कमाल करने के बाद अर्शदीप सिंह ने अपने अंदाज में जमकर भागड़ा किया। अर्शदीप बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग के दौरान फिल्मी गीतों पर खूब थिरके। उनको देखकर स्टेडियम में मौजूद सैकड़ों दर्शक जोश से लबरेज हो गए। स्टेडियम में अर्शदीप के भागड़े पर दर्शक दीर्घा में मौजूद क्रिकेट के दीवाने झूम उठे। अर्शदीप के बाउंड्री पर आते ही डीजे वाले ने भी पंजाबी गीत बजाकर उनका बखूबी साथ दिया।
पुलिस आयुक्त ने किया फाइनल का उद्घाटन
भारत ए और आस्ट्रेलिया ए सीरीज के फाइनल मुकाबले का उद्घाटन पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने रिगिंग बेल बजाकर किया। उन्होंने स्टेडियम में परंपरागत घंटा बजाकर मैच की शुरुआत कराई। उनके साथ यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव और टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।