फर्रुखाबाद के कोचिंग सेंटर में चलती क्लास के दौरान भीषण धमाका, दो की मौत, पांच छात्र घायल
फर्रुखाबाद में सातनपुर मंडी रोड पर स्थित द सन क्लासेज लाइब्रेरी के पास शनिवार दोपहर जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट में दो छात्र की मौत हो गई है। जबकि पांच छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना तेज था कि आसपास के भवन और फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गए।

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। बिना पंजीकरण के संचालित कोचिंग सेंटर के बाहर तेज धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि एक युवक के चीथड़े उड़ गए और उसका साथी गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया। हादसे में दो की मौत हो गई जबकि पांच छात्र घायल हो गए।
धमाके से टिनशेड उड़ गई और कोचिंग सेंटर से अंदर तक मलवा बिखर गया। इससे कोचिंग के अंदर मौजूद पांच छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने मलबे में दबे घायल छात्रों को डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया। वहां से युवक के साथी और एक छात्र को नाजुक स्थिति में रेफर कर दिया गया। रास्ते में युवक के साथी ने भी दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया विस्फोट सेप्टिक टैंक में होने की बात सामने आई है। असलियत जानने के लिए कमेटी गठित कर जांच कराई जाएगी। हालांकि यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है।
.jpeg)
कोचिंग क्लासेज में छात्र की रखी बोतल, किताबें। जागरण
सातनपुर मंडी रोड पर स्थित कटियार कोल्ड स्टोरेज के निकट सांसद मुकेश राजपूत के करीबी रिश्तेदार मुन्नी देवी पत्नी ओमशरण के भवन में द सन क्लासेज कोचिंग सेंटर व सेल्फ स्टडी प्वाइंट संचालित है। शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे इसके बाहर बाइक से दो युवक आए, इसी दौरान जोरदार विस्फोट हो गया। फतेहगढ़ क्षेत्र के सेंट्रल जेल चौराहे के निकट रहने वाला 25 वर्षीय आकाश सक्सेना के चीथड़े उड़ गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसका साथी गांव निनौआ निवासी 26 वर्षीय आकाश कश्यप गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया।
धमाका इतना तेज था कि जिस कोचिंग सेंटर का भवन हिल गया और अंदर फर्नीचर, बाहर लगा टीनशेड, खंभे आदि गिर गए। टीनशेड में खड़ी बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस दौरान कोचिंग पढ़ रहे कक्षा छह की छात्रा अंशिका गुप्ता पुत्री पंकज गुप्ता, सेंट्रल जेल चौराहा, फतेहगढ़, कक्षा पांच का 12 वर्षीय छात्र अभय पुत्र सुदीप निवासी निनौआ, कक्षा चार का 11 वर्षीय छात्र रिदम यादव पुत्र विवेक यादव निवासी सातनपुर, कक्षा पांच का 12 वर्षीय छात्र पियूष यादव पुत्र नीलू यादव व उसका भाई कक्षा तीन का नौ वर्षीय छात्र निखिल यादव निवासी गुंजन बिहार कालोनी सातनपुर मलबे में दबकर घायल हो गए।
धमाका सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घायलों को निकालकर डा. रामनोहर लोहिया अस्पताल भेजा। 90 प्रतिशत झुलसे आकाश कश्यप और सिर में गंभीर चोट होने के कारण घायल रिदम यादव को रेफर कर दिया गया। आकाश कश्यप ने कानपुर ले जाते समय कमालगंज के निकट दम तोड़ दिया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह लोहिया अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों से जानकारी ली। घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।
सिटी मजिस्ट्रेट संजय बंसल, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने फोर्स के साथ मौके पर जांच की। मौके पर गंध आ रही थी। आसपास के कुछ लोग बता रहे हैं कि धनसुआ गांव में आतिशबाजी बनती है। शायद उसमें इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक लाया गया हो और जमीन पर रखते समय धमक लगने से विस्फोट हो गया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी सेप्टिक टैंक में मीथेन गैस के कारण विस्फोट हुआ है। पुख्ता वजह जानने के लिए कमेटी गठित की जा रही है।
यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में सेंट्रल जेल से 500 मीटर दूरी पर हुआ विस्फोट, यहां बंद है बरेली दंगे का आरोपित मौलाना तौकीर रजा
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि दो-तीन महीने पहले ही उनके गांव के एक चाचा ने उस भवन को खरीदा था और योगेश पाल और रविंद्र शर्मा को किराए पर दे दिया था। चाचा इस वक्त गांव में ही हैं। इस इमारत में पहले अस्पताल संचालित था। हो सकता अस्पताल में इस्तेमाल होने वाली दवाएं आदि सेप्टिक टैंक में डाल दी हों। इससे गैस बन गई हो और विस्फोट हो गया हो।
यह भी पढ़ें- तड़पते परिवार, बिलखते स्वजन...UP के 5 जिलों में 2 महीने में 6 विस्फोट, 8 की मौत
ऐसे चला घटनाक्रम
- 03:05 बजे : कोचिंग सेंटर के बाहर टीनशेड में धमाका हुआ
- 03:07 बजे : मौके पर भीड़ जमा हो गई
- 03:20 बजे : घायलों को लोहिया अस्पताल लाया जाने लगा
- 03:24 बजे : दमकल कर्मी मौके पर आए
- 03:25 बजे : सीओ सिटी व थाना पुलिस मौके पर पहुंची
- 03:47 बजे : लोहिया अस्पताल में आकाश सक्सेना को मृत घोषित किया गया
- 03:48 बजे : सीएमओ लोहिया अस्पताल पहुंचे
- 03:50 बजे : आकाश कश्यप व रिदम को अस्पताल से रिफर किया गया
- 03:55 बजे : सिटी मजिस्ट्रेट घटनास्थल पर पहुंचे
- 04:10 बजे : फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर आई
- 04:28 बजे : डीएम व एसपी लोहिया अस्पताल पहुंचे
- 04:34 बजे : एडीएम घटनास्थल पर आए
- 04:44 बजे : डीएम, एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया
- 04:45 बजे : आकाश कश्यप की कानपुर ले जाते समय कमालगंज में मौत होने की सूचना आई
- 07:30 बजे : कमालगंज से आकाश कश्यप के शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया
यह भी पढ़ें- Maharastra में देश की पहली मेट्रो बनेगी साइबर हमलों से सुरक्षित, IIT कानपुर देगा सुरक्षा कवच

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।