Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Top News: बस एक क्लिक में पढ़ें- आज की पांच बड़ी खबरें, जो दिनभर रहीं सुर्खियों में...

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2022 07:38 PM (IST)

    Gorakhpur Top News गोरखपुर व आसपास के जिलों में रविवार को कई खबरें चर्चा में बनी रहीं। संत कबीर नगर जिले में एक बेटे ने अपनी मां को बेरहमी से चाकू से मार डाला। आइए कम शब्दों में आपको दिन की बड़ी खबरें बताते हैं...

    Hero Image
    पढ़ें- गोरखपुर व आसपास के जिलों की बड़ी खबरें... (फाइल फोटो)

    1- Sant Kabir Nagar: नशे में बेटे ने मां को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, हत्या की वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

    संत कबीर नगर जिले के मेंहदावल क्षेत्र के एकला शुक्ल मोहल्ले में शनिवार की देर रात एक शराबी बेटे ने अपनी मां को चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह घर में सो गया। सुबह घटना की जानकारी हुई तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया है। आरोपित पिकअप का ड्राइवर है। वह अपनी पत्नी के मायके में जाने से अपनी मां से नाराज चल रहा था। अपनी मां से पत्नी को घर पर बुलाने की जिद कर रहा था। घटना को लेकर समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पढ़ें पूरी खबर-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2- India Nepal border: तस्करी के कॉस्मेटिक सामानों के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार, बरामद हुआ ये सामान

    भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के अंतर्गत कुनसेरवा चौराहा के पास शनिवार की देर रात सशस्त्र सीमा बल के 66 वीं बटालियन के जवानों ने दो महिलाओं को तस्करी के कास्मेटिक सामानों के साथ पकड़ लिया। जब्त किए गए कास्मेटिक सामानों को अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा को सुपुर्द किया गया है। पढ़ें पूरी खबर-

    3- Siddarth Nagar News: अनियंत्रित होकर कार खंडहर मकान में घुसी, दो की मौत, तीन की हालत गंभीर

    सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र के हथियवा चौराहे से हरिजोत जाने वाली सड़क पर रविवार की दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पांचों बेलबनवां गांव के रहने वाले थे और मुंबई में रहकर रोजी-रोटी कमाते थे। पढ़ें पूरी खबर-

    4- गोरखपुर कैंट स्टेशन के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी, घंटों ठप रहा ट्रेनों का संचालन

    गोरखपुर रेलवे स्टेशन से होकर असम जा रही कार लदी मालगाड़ी रविवार को पटरी से उतर गई। इसके चलते रेल लाइन बाधित हो गई। गोरखपुर- देवरिया रुट पर घंटों ट्रेनों का संचालन ठप रहा। डाउन लाइन से ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया गया। वैशाली और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित दर्जन भर ट्रेनें लेट हुईं। इस दौरान यात्री परेशान रहे। पढ़ें पूरी खबर-

    5- Basti News: एलपीजी रिफिलिंग के दौरान लगी आग, वैन व बाइक जली

    बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत बाजार में रविवार को दिन में करीब 12 बजे एक इलेक्ट्रिक दुकान के पास वाहन में एलपीजी गैस रिफिलिंग करते समय आग लग गई। आग लगने से वैन व एक मोपेड (बाइक) जलकर खाक हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। पढ़ें पूरी खबर-