Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर कैंट स्टेशन के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी, घंटों ठप रहा ट्रेनों का संचालन

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2022 06:44 PM (IST)

    मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतरने के बाद जो गाड़ियां जहां थीं वहीं ठप हो गईं। इस बीच यात्री काफी परेशान दिखे। उधर दोनों वैगन को पटरी पर लाने के लिए इंजीनियरों और कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

    Hero Image
    गोरखपुर कैंट स्टेशन के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी। जागरण-

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर रेलवे स्टेशन से होकर असम जा रही कार लदी मालगाड़ी रविवार को पटरी से उतर गई। इसके चलते रेल लाइन बाधित हो गई। गोरखपुर- देवरिया रुट पर घंटों ट्रेनों का संचालन ठप रहा। डाउन लाइन से ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया गया। वैशाली और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित दर्जन भर ट्रेनें लेट हुईं। इस दौरान यात्री परेशान रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालगाड़ी के पटरी से उतरते ही ठप हो गया ट्रेनों का संचालन: रविवार की सुबह सात बजे के आसपास कैंट स्टेशन के लाइन नंबर सात से आगे बढ़ रही मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए। इसके बाद जो गाड़ियां जहां थीं, वहीं रुक गईं। रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर, कुसम्ही, सरदारनगर और चौरी चौरा में ट्रेनों को रोक दिया। ट्रेनों को डाउन लाइन से धीरे- धीरे पास कराया गया।

    नौ घंटे में पटरी पर लाए गए दोनों वैगन: मालगाड़ी के दोनों वैगन को पटरी पर लाने में नौ घंटे लग गए। लगभग 11 घंटे बाद शाम छह बजे से ट्रेनों का संचालन दुरुस्त हो पाया। जानकारों के अनुसार लोडेड मालगाड़ी के चलते पटरी से उतरे वैगन के चक्के अलग हो गए थे, ऐसे में वैगन को पटरी पर लाने में रेलवे के इंजीनियरों और कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी। दुर्घटना राहत ट्रेन की मदद से वैगन पटरी पर लाए गए।

    अधिकारी बोले: पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के पता चल सकेगा किन कारणों से वैगन पटरी से उतरे हैं।

    गर्मी से परेशान रहे यात्री: भीषण गर्मी के बीच ट्रेनों के रुकने की वजह से यात्री पूरे दिन परेशान रहे। साथ ही उनके साथ आए बच्चे और बुजुर्गों की भी हालत खराब हो गई। सभी लोग ट्रेन की खिड़कियों से निकलकर ट्रेन चलने का इंतजार करते रहे। ट्रेनों का संचालन बहाल होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली।