Basti News: एलपीजी रिफिलिंग के दौरान लगी आग, वैन व बाइक जली
वैन में आग लगने ही मौके पर अफरा- तफरी मच गया। बताया जा रहा है कि वैन में अवैध तरीके से एलपीजी की रिफिलिंग की जा रही थी। इसी बीच ये घटना हुई। इस दौरान वैन में लगी आग के चपेट में आकर एक बाइक भी जलकर राख हो गई।

बस्ती, जागरण संवाददाता। बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत बाजार में रविवार को दिन में करीब 12 बजे एक इलेक्ट्रिक दुकान के पास वाहन में एलपीजी गैस रिफिलिंग करते समय आग लग गई। आग लगने से वैन व एक मोपेड (बाइक) जलकर खाक हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
वैन में अवैध तरीके से की जा रही थी एलपीजी की रिफिलिंग: स्थानीय लोगों के अनुसार एक व्यवसाई अपनी इलेक्ट्रिक दुकान की आड़ में अवैध तरीके से एलपीजी गैस रिफिलिंग का काम करता है। रविवार को एक वैन में एलपीजी की रिफिलिंग की जा रही थी कि अचानक आग लग गई। आग लगने से बाजार में अफरा- तफरी मच गई। सभी लोग अपनी- अपनी दुकानों को बंद करने लगे। थोड़ी ही देर में वैन आग के गोले में तब्दील हो गई और पास ही खड़ी संतोष की मोपेड बाइक को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया। एक दुकान का बाहरी हिस्सा भी चपेट में आ गया। गनीमत रही कोई बड़ी घटना नहीं हुई। वाहन में आग लगी तो वाहन स्वामी मौके से फरार हो गया।
चौकी प्रभारी विक्रमजोत योगेंद्र कुमार ने बताया कि बाजार में वैन में आग लगने की सूचना मिली थी। आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी मामले में जानकारी की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उचित कार्रवाई की जाएगी।
कस्बे में जोरो पर चल रहा रसोई गैस रिफिलिंग का कारोबार: विक्रमजोत कस्बे में अवैध रसोई गैस रिफिलिंग का कारोबार जोरो पर है। मुख्य मार्केट सहित अन्य जगहों के करीब आधा दर्जन जगहों पर धड़ल्ले से एलपीजी सिलेंडर रिफिलिंग का व्यवसाय किया जा रहा है। लोगों की माने तो अवैध रिफलिंग के चलते हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है। दो गैस एजेंसिया भी संचालित हैं बावजूद कस्बे में अवैध गैस का धंधा चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।