Siddarth Nagar News: अनियंत्रित होकर कार खंडहर मकान में घुसी, दो की मौत, तीन की हालत गंभीर
Siddharth Nagar News दुर्घटना सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र के हथियवा चौराहे पर हुआ। बेलबनवां के पांच युवक कार में सवार होकर घूमने जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर मकान में घुस गई और हादसा हो गया।

सिद्धार्थनगर, जागरण संवाददाता। सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र के हथियवा चौराहे से हरिजोत जाने वाली सड़क पर रविवार की दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पांचों बेलबनवां गांव के रहने वाले थे और मुंबई में रहकर रोजी-रोटी कमाते थे।
एक कार में सवार होकर घूमने जा रहे थे पांच युवक: बेलबनवां गांव निवासी राजकुमार पुत्र अनूप चंद्र 18 वर्ष, एजाज पुत्र सफीकुल्लाह 17 वर्ष, बृजेश पुत्र गुरुप्रसाद 18 वर्ष, दौलतराम पुत्र बंसीलाल 19 वर्ष व चंदूलाल पुत्र बलराम 19 वर्ष ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर गांव से हथियवा चौराहे पर घूमने जा रहे थे। चौराहे से 200 मीटर पहले उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खंडहर हो चुके मकान में घुस गई। जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
काफी मशक्कत के बाद कार से निकाले गए लोग: स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और घर वालों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे स्वजन उन्हें बस्ती ले जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में राजकुमार व एजाज की मौत हो गई। दुर्घटना के समय ये दोनों कार की अगली सीट पर बैठे थे।
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज: हादसे में घायल अन्य तीन युवकों को जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। शाहपुर चौकी इंचार्ज तरुण शुक्ला ने कहा कि हमें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मौके पर पहुंचकर ही वह कुछ बता सकेंगे।
दो लोगों की मौत से पूरे गांव में पसरा मातम: घूमने के लिए हंसी-खुशी घर से निकले लाडलों की मौत की खबर जब घरवालों को मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों की दहाड़ सुनकर आस-पास के लोगों का भी कलेजा फटा जा रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।