India Nepal border: तस्करी के कॉस्मेटिक सामानों के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार, बरामद हुआ ये सामान
एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने कॉस्मेटिक सामानों के साथ महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि सामान को बिना कस्टम कराए नेपाल से भारत ले जा रही थी। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

महराजगंज, जागरण संवाददाता। भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के अंतर्गत कुनसेरवा चौराहा के पास शनिवार की देर रात सशस्त्र सीमा बल के 66 वीं बटालियन के जवानों ने दो महिलाओं को तस्करी के कास्मेटिक सामानों के साथ पकड़ लिया। जब्त किए गए कास्मेटिक सामानों को अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा को सुपुर्द किया गया है।
यह है मामला: भारत नेपाल सीमा चौकी हरदीडाली के एसएसबी चौकी प्रभारी निरीक्षक रघुनाथ प्रसाद को रात में सूचना मिली कि कुनसेरवा बाईपास नहर रोड से कुछ महिलाएं नेपाल से अवैध सामान लेकर किसी का इंतजार रहीं हैं। इस बीच जैसे ही गश्त कर रही टीम घेराबंदी करते हुए महिलाओं के नजदीक पहुंची, वे इधर- उधर भागने लगीं। काफी देर तक छकाती रहीं। लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने महिलाओं का पीछा करने हुए सामान के साथ उन्हें पकड़ लिया।
महिलाओं ने बताई यह बात: पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि सामान बिना कस्टम कराए नेपाल से भारत बिक्री के लिए ले जा रहीं थीं। पकड़े गए सामानों में 600 पीस नेपाली डव शैंपू , 864 पीस क्लोजप टूथपेस्ट, 14440 पीस फेयर लवली बड़ा, 576 पीस फेयर लवली (प्रत्येक 25 ग्राम), एक बोरी खाद व एक साइकिल भी बरामद हुई। हिरासत में ली गई महिलाओं का नाम नीता ग्राम महमूदपुर थाना कोल्हुई और चिंता ग्राम पिपरहिया थाना सोनौली जनपद महराजगंज है। पकड़ी गई महिलाओं के खिलाफ थाना सोनौली मे 3/11 कस्टम एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी में शामिल रहे ये लोग: एसएसबी टीम एएसआइ फतेह सिंह, अजय कुमार अवस्थी, अरविंद, दिनेश कुमार व पुलिस टीम में एसआइ सुधीर यादव, राहुल यादव, एकता वर्मा, सुषमा यादव व केशरी सिंह उपस्थित रहे। कार्यवाहक कमांडेंट तरणीस कुमार हंस ने बताया कि बरामद सामान को नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।
दवाओं की खेप के साथ दो नेपाली नागरिक हिरासत में: भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर देर रात जांच के दौरान एसएसबी जवानों ने एक कार से नशीली दवाओं की खेप बरामद कर दो नेपाली नागरिकों को हिरासत में लिया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम नौतनवा को सुपुर्द कर दिया गया है। एसएसबी 22 वीं वाहिनी निरीक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान जवानों को भारत से नेपाल सीमा में दाखिल करते एक कार संदिग्ध दिखाई थी। उनको रुकने का इशारा करने पर दो लोग वाहन खड़ा कर भागने लगे, जिनको जवानों ने दौड़ाकर कुछ दूरी पर पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपना नाम जगन्नाथ ओझा निवासी भरतपुर व तेज नारायण चौधरी निवासी बागोधा जिला चितवन (नेपाल) बताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।