Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sant Kabir Nagar: नशे में बेटे ने मां को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, हत्या की वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2022 01:15 PM (IST)

    मामला संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल क्षेत्र की है। बेरहम बेटे ने मां को चाकू से गोदकर हत्या कर ही। घटना को अंजाम देने के बाद सोने चला गया। रविवार की सुबह लोगों को घटना की जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दिया गया।

    Hero Image
    घटना के बाद मौके पुर छानबीन करती पुलिस। जागरण-

    संत कबीर नगर, जागरण संवाददाता। संत कबीर नगर जिले के मेंहदावल क्षेत्र के एकला शुक्ल मोहल्ले में शनिवार की देर रात एक शराबी बेटे ने अपनी मां को चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह घर में सो गया। सुबह घटना की जानकारी हुई तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया है। आरोपित पिकअप का ड्राइवर है। वह अपनी पत्नी के मायके में जाने से अपनी मां से नाराज चल रहा था। अपनी मां से पत्नी को घर पर बुलाने की जिद कर रहा था। घटना को लेकर समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी को मायके से बुलाने की जिद कर रहा था आरोपित: विमला देवी (65) पत्नी स्वर्गीय प्रहलाद निवासी एकला शुक्ला देर रात 11:00 बजे खाना खाने के बाद सोने चली गईं। इसी दौरान उनका पुत्र प्रमोद कुमार शुक्ल जोकि पिकअप ड्राइवर है। गाड़ी खड़ी करके शराब के नशे में घर पहुंचा। अपनी मां से पत्नी को मायके से बुलाने की जिद करने लगा। मां ने बताया कि तुम्हारी करतूतों की वजह से वह आने को तैयार नहीं है। आरोपित ने धमकी दिया कि अगर वह पत्नी को वापस नहीं लाएगी तो उसे मार डालेगा। इसी दौरान कहासुनी होने लगी।

    मां को मौत के घाट उतार सोने चला गया बेटा: इसी दौरान प्रमोद ने अपनी मां पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कुछ देर घर के बाहर बैठा रहा। फिर सोने चला गया। रविवार की सुबह घटना की सूचना फैल गई तो गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर प्रभारी निरीक्षक जयवर्धन सिंह पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेते हुए आरोपित को भी हिरासत में लिया है।

    तीन साल पहले मायके चली गई थी पत्नी: तीन वर्ष पूर्व पति की प्रताड़ना से आजिज आकर आरोपित की पत्नी अपने मायके चली गई थी। तभी से आरोपित ज्यादा शराब का सेवन करने लगा। जिससे उसने घटना को अंजाम दिया। इस घटना को लेकर लोग कलयुगी बेटे को लेकर तरह तरह की संज्ञा दे रहे हैं तथा पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

    मेंहदावल के प्रभारी निरीक्षक जयवर्धन सिंह ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपित को भी मौके से हिरासत में लिया गया है। अभी तक घटना को लेकर कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होने के बाद मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू की जाएगी।