Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Top News Today: शहीद जवान का अंतिम संस्कार, देवरिया में मासूम बच्चे की हत्या समेत आज की आठ प्रमुख खबरें, पढ़ें- बस एक क्लिक में...

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2022 09:07 PM (IST)

    Gorakhpur Top News गोरखपुर व आसपास के जिलों में गुरुवार को कई खबरें चर्चा में बनी रहीं। इनमें देवरिया जिले में मासूम बच्चे का अपहरण कर हत्या करने की का मामला दिनभर सुर्खियों में बनी रही। आइए कम शब्दों में आपको बताते हैं आज की प्रमुख खबरें...

    Hero Image
    पढ़ें- गोरखपुर की आज की प्रमुख खबरें- (फाइल फोटो)

    1- कुपवाड़ा में शहीद हुए जवान का गोरखपुर में हुआ अंतिम संस्कार, पिता ने नम आंखों से दी बहादुर बेटे को मुखाग्नि

    श्रीनगर के कुपवाड़ा में मोर्टार गिरने से शहीद हुए देवरिया के लाल सेना के जवान ऋषिकेश चौबे का अंतिम संस्कार गुरुवार की शाम गोरखपुर के राजघाट पर हुआ। उनका पार्थिव शरीर दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचा तो अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। उनके पैतृक गांव सोहनपुर से सुबह से ही बड़ी तादाद में ग्रामीण गोरखपुर आवास पर पहुंच गए थे। पढ़ें पूरी खबर-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2- Gorakhpur: मनबढ़ों ने लाठी-डंडे से पीटकर की युवक की हत्या, नाराज लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

    गोरखपुर जिले के गुलरिहा इलाके के शिवपुर सहबाजगंज में बुधवार की रात मनबढ़ों ने दरवाजे पर चढ़कर 35 वर्षीय युवक की ईंट व लाठी- डंडों से जमकर पिटाई कर दी। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। गुरुवार की सुबह आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नाराज स्वजन पड़ोसियों के साथ पादरी बाजार पुलिस चौकी के पास प्रदर्शन शुरू कर दिए। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद भी लोग सड़क किनारे जमे रहे। पढ़ें पूरी खबर-

    3- इसे भी पढ़ें- देवर‍िया में दवा व्‍यापारी के पुत्र की फ‍िरौती के ल‍िए अपहरण, मुंह व नाक में फेवीक्विक डालकर बांधा- मौत

    4- बाढ़ में फंसे लोगों को एयरफोर्स की टीम ने किया एयरलिफ्ट, तस्वीरों में देखें हेलीकॉप्टर से पहुंचाई गई राहत सामग्री

    गोरखपुर जिले में बाढ़ से बचाव के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में गुरुवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरएफ) एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीआरएफ) की तरफ से मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। मेगा मॉक ड्रिल कार्यक्रम में एयरफोर्स एवं एनडीआरएफ द्वारा नदी में फंसे हुए व्यक्ति का रेस्क्यू ऑपरेशन रामगढ़ताल के जेटी प्वाइंट पर किया गया। पढ़ें पूरी खबर-

    5- Good News: अब सफर करते समय जेब में पैसे लेकर चलने की जरूरत नहीं, डेबिट व क्रेडिट कार्ड से करें बस किराये का भुगतान

    अब सफर के दौरान जेब में पैसे लेकर चलने की जरूरत नहीं। रोडवेज की बसों में भी डेबिट और क्रेडिट कार्ड के अलावा भीम, पेटीएम और गूगल पे से किराये का भुगतान होने लगे हैं। परिचालक इलेक्ट्रानिक टिकट मशीन (ईटीएम) की जगह हाईटेक एंड्रायड टिकट मशीन लेकर चलने लगे हैं। मुख्यालय लखनऊ ने प्रथम चरण में गोरखपुर परिक्षेत्र को 755 एंड्रायड टिकट मशीन उपलब्ध करा दिया है। पढ़ें पूरी खबर-

    6- गोरखनाथ की खूबसूरती बढ़ाएंगे यूफोरबिया के फूल, कोलकाता से मंगाए जा रहे हैं पौधे

    गोरखपुर शहर के मोहद्दीपुर-जंगल कौड़िया फोरलेन के डिवाइडर को फूलों से सजाया जाएगा। इसके लिए कोलकाता से यूफोरबिया के 700 व बोगनवेलिया के 3500 पौधे मंगाए जा रहे हैं। गोरखनाथ मंदिर से आनंदलोक हास्पिटल तक यूफोरबिया के पौधे लगाए जाएंगे। शेष डिवाइडर पर बोगनवेलिया के फूल शोभा बढ़ाएंगे। जिले की यह पहली सड़क है जिसके डिवाइडर पर इन दोनों फूलों के पौधे लगाए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर-

    7- Gorakhpur: नौकायन पर जल्द मिलेगी कार पार्किंग की सुविधा, नहीं लगेगा जाम

    गोरखपुर शहर के नौकायन पर जल्द ही कार पार्किंग की सुविधा भी मिल सकेगी। पार्किंग का निर्माण पूरा कर लिया गया है। नौकायन पर भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों की गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी। वर्तमान में संचालित पार्किंग में पर्याप्त जगह न होने के कारण बहुत कम चार पहिया वाहन पार्क हो पाते हैं। दिग्विजयनाथ पार्क के पास करीब दो करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई नई पार्किंग में 175 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी। करीब एक सप्ताह में इसके संचालन के लिए टेंडर निकाला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर-

    8- Kushinagar News: ट्रक व कार में आमने- सामने से भिड़ंत, हादसे में शिक्षक की मौत, एक गंभीर

    कुशीनगर जिले के कसया के बाड़ीपुल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 28 बी पर बुधवार की देर रात ट्रक और कार की आमने- सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में परिषदीय विद्यालय के शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार लेखाकर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका उपचार गोरखपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतक शिक्षक सहारनुपर के मूल निवासी थे। पढ़ें पूरी खबर-