Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Illegal Conversion Racket: कैसे महेंद्र से रहमान बना मतांतरण गिरोह का सरगना ? सामने आई कहानी

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 09:37 AM (IST)

    फिरोजाबाद में मतांतरण गिरोह के सरगना अब्दुल रहमान का असली नाम महेंद्र था जो मुस्लिम बनने से पहले रामगढ़ गांव का निवासी था। 35 साल पहले उसका परिवार मुंबई चला गया जहां उसने और उसके भाई ने मुस्लिम बहनों से शादी की। पुलिस के अनुसार महेंद्र के पिता प्रेमपाल सिंह के पास 70 बीघा खेत था जो उन्होंने शराब पीने की वजह से बेच दिया।

    Hero Image
    रजावली क्षेत्र के गांव रामगढ़ क्षेत्र में मतांतरण गिरोह के सरगना अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र का मकान : जागरण

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। मतांतरण गिरोह का सरगना अब्दुल रहमान मुस्लिम बनने से पहले रजवाली क्षेत्र के गांव रामगढ़ का महेंद्र था। 35 वर्ष पूर्व परिवार मुंबई चला गया था। महेंद्र और उसके भाई ने मुस्लिम बहनों से शादी की। ग्रामीण उन्हें महेंद्र और पप्पू के नाम से जानते थे। सोमवार सुबह पुलिस उसे लेकर गांव आई तो ग्रामीणों को उसका कृत्य पता चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने ग्रामीणों से उसके परिवार के बारे में पूछताछ की है। रामगढ़ के लोगों के अनुसार मतांतरण से पहले महेंद्र का परिवार यहीं रहता था। उसके पिता प्रेमपाल सिंह के पास 70 बीघा खेत था लेकिन, शराब पीने का आदी होने के कारण पूरा खेत बिक गया। इसके बाद पूरा परिवार मुंबई चला गया। प्रेमपाल सिंह के तीन बेटे थे।

    महेंद्र सबसे बड़ा है

    महेंद्र सबसे बड़ा है। उसकी और दूसरे नंबर के भाई भूरा की शादी दो सगी मुस्लिम बहनों से हुई थी। वर्ष 2006 में भूरा की भूमि विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद प्रेमपाल ने अपना मकान भी बेच दिया। उसके बाद से कोई गांव लौटकर नहीं आया।

    महेंद्र का बचपन कानपुर में उसकी ननिहाल में बीता

    मकान खरीदने वाले दुष्यंत कुमार ने बताया कि महेंद्र का बचपन कानपुर में उसकी ननिहाल में बीता। वहीं उसने पढ़ाई की। वह दिल्ली कब और कैसे पहुंचा और उसने मतांतरण कब किया, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। पुलिस को भी उन्होंने यही बताया। पुलिस टीम 10 मिनट रुकने के बाद चली गई।

    रोहतक की युवती का मतांतरण के बाद कराया निकाह

    दिल्ली में बैठकर मतांतरण गिरोह की कमान संभालने वाले अब्दुल रहमान ने रोहतक की युवती का मतांतरण के साथ उसका शादीशुदा युवक से निकाह भी करवाया था। पुलिस युवती से जुनैद के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।

    युवती दलित समाज की बताई जा रही है। सोमवार को दिल्ली में अब्दुल रहमान के घर से बरामद युवती से हुई पूछताछ के अनुसार दिल्ली के रहने वाले जुनैद से उसका परिचय हुआ था। नौ माह पहले वह उसके साथ घर से भाग गई।

    युवती को उसके शादीशुदा होने की जानकारी निकाह के बाद हुई

    जुनैद उसे अब्दुल रहमान के पास ले गया। कुछ दिनों बाद वह मुस्लिम बन गई। इसके बाद जुनैद के साथ उसने निकाह कर लिया। युवती को उसके शादीशुदा होने की जानकारी निकाह के बाद हुई। जुनैद और अब्दुल रहमान के बीच कैसे संबंध थे, इसका फिलहाल जवाब नहीं मिला है।

    पुलिस का कहना है कि रोहतक के सांपला थाने में गुमशुदगी दर्ज है। थाना पुलिस के माध्यम से युवती के स्वजन को सूचना भिजवा दी है। जुनैद की भी तलाश की जा रही है।

    Read Also: Illegal Conversion Racket: गोवा की आयशा के मतांतरण में कश्मीरी युवती का हाथ, फंडिंग में सक्रिय भूमिका

    कट्टरता की ट्रेनिंग, मुजाहिद बनने को तैयार हो गई थी छोटी बेटी... पुलिस पूछताछ में मिली चौंकाने वाली जानकारी

    Illegal Conversion Racket: टॉपर रही है मतांतरण का पाठ पढ़ाने वाली साइमा, कोचिंग में थीं जम्मू की छात्राएं

    Illegal Conversion Racket: कनेक्टिंग रिवर्ट ग्रुप से अपना नेटवर्क बढ़ा रहा था गिरोह, इंस्टाग्राम के जरिए युवा थे टारगेट