Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा में पंचायत चुनाव में 9 लाख 55 हजार 130 मतदाता होंगे भागीदार, 10597 मतदाता बढ़े

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 08:58 PM (IST)

    Panchayat Election 2026: इटावा में आगामी पंचायत चुनाव में 9 लाख 55 हजार 130 मतदाता भाग लेंगे। इस बार 10597 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। चुनाव को लेकर तै ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, इटावा। Panchayat Election 2026: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग पंच स्थानीय निकाय के निर्देशानुसार मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। जिले में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं सदस्यों का चुनाव 955130 मतदाता करेंगे । पिछले पंचायत चुनाव की तुलना में जिले में 10597 मतदाता बढ़ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    मतदाता सूची में जो लोग गांव छोड़कर बाहर चले गए हैं उनके नाम हटाए गए हैं। जिले में 824 मतदान केंद्र हैं और 835 बीएलओ बनाए गए थे। इन्होंने ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर मतदाता सूची में संशोधन का कार्य किया है। इसके बाद इसकी पूरी सूचना बीएलओ एप पर लोड कर दी। वर्ष 2्र021 में जब पंचायत चुनाव कराए गए थे उस समय की तुलना में जिले में 10597 मतदाता बढ़ गए हैं।

     

    इस मतदाता सूची का मंगलवार को अनंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची को तहसीलों, ब्लाकों और बीएलओ को दे दिया गया है। अब सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर मतदाता सूची लेकर बैठेंगे, जहां गांव के लोग मतदाता सूची देख सकते हैं। अपने दावे और आपत्तियां भी दर्ज करा सकते हैं। संबंधित बीएलओ से कहा गया है कि वे 24 दिसंबर से अपने बूथ पर अनंतिम मतदाता सूची को लेकर बैठेंगे। मतदाता सूची में नाम बढ़ाने और घटाने के साथ ही नाम में संशोधन का काम भी किया गया है।

     

    अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि इस अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन मंगलवार को कर दिया गया है। पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के लिए भी बीएलओ ने घर घर जाकर कार्य किया है। यह कार्य करीब दो महीने तक चला। अब दावे और आपत्तियां लेने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।


    मतदाता देख सकेंगे सूची, 30 तक आपत्तियां

    अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया है कि मतदाता सूची की एक प्रति अपर जिलाधिकारी कार्यालय में है। इसके साथ ही जिले की सभी तहसीलों और सभी विकास खंड मुख्यालयों पर भी मतदाता सूची रखी गई है। कोई भी व्यक्ति कार्यालय समय में इनका निरीक्षण कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि नामावली में किसी नाम के सम्मिलित किए जाने का कोई दावा या कोई संशोधन हो तो इस संबंध में आपत्तियां भी दे सकते हैं। यह आपत्तियां 30 दिसंबर या उससे पूर्व दी जाएंगी।

     

    यह है स्थिति

    • वर्ष 2021 में मतदाता- 9,44,533
    • वर्ष 2026 में मतदाता - 9,55,130
    • अभियान में जोड़े गए नाम - 1,28,238
    • अभियान में हटाए गए नाम - 1,17,641

    यह भी पढ़ें- Kannauj Murder Mystery: दो प्रेमी, एक प्रेमिका… दोस्ती से शुरू हुई ये प्रेम कहानी बनी खून से सनी मर्डर मिस्ट्री

    यह भी पढ़ें- इटावा में पिता के सामने बेटे की दर्दनाक मौत: स्कूल छोड़ने जाते समय हादसा, उधर तालाब में डूबा पांच साल का मासूम

    यह भी पढ़ें- Kanpur Mandi Bhav: कानपुर में 23 दिसंबर का मंडी भाव, गेहूं, दाल और सोने के ताजा रेट, जानें एक क्लिक में

    यह भी पढ़ें- Fog Alert: कोहरे ने रोकी रेलवे की रफ्तार, शाम की जगह सुबह कानपुर पहुंची वंदेभारत, 85 ट्रेनें लेट