Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा में आवारा कुत्ते के काटने से 14 वर्षीय बच्चे की मौत, एंटी रैबीज वैक्सीन की डोज के बावजूद नहीं बची जान

    Updated: Tue, 28 Oct 2025 07:04 PM (IST)

    इटावा में एक 14 वर्षीय बच्चे की आवारा कुत्ते के काटने से मौत हो गई। एंटी रैबीज वैक्सीन देने के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है और लोग आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं।

    Hero Image

    अनमोल का फाइल फोटो। स्वजन

    जागरण संवाददाता, इटावा। कस्बा बसरेहर में 14 वर्षीय किशोर अनमोल गुप्ता की आवारा कुत्ते के काटे जाने के तीन दिन बाद मौत हो गई। उसको शनिवार को कुत्ते ने काटा था। उसकी मौत से स्वजन में कोहराम मचा हुआ था। दो माह में अनमोल को तीन बार आवारा कुत्ते काट चुके थे। स्वजन का कहना है कि एंटी रैबीज वैक्सीन की पूरी डोज दिए जाने के बावजूद भी उसकी जान नहीं बची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनमोल के चाचा श्याम किशोर गुप्ता ने बताया कि शनिवार को आवारा कुत्ते ने अनमोल के बाएं पैर में काट लिया था। डर के कारण उसने यह बात स्वजन से छिपा ली। रविवार को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे जहां से उसे उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर कर दिया गया।

    सैफई से डाक्टरों ने कानपुर के हैलट मेडिकल कालेज भेज दिया जहां उसकी सोमवार रात को मौत हो गई। मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। चाचा ने बताया कि अनमोल के पिता भूरे गुप्ता का निधन छह वर्ष पहले ही हो चुका है। उसकी मां प्रीति गुप्ता दो बेटों अनमोल व अंश का मजदूरी करके पालन पोषण कर रही थी।

    कस्बा में आवारा कुत्तों का आतंक है। अब तक करीब तीन दर्जन लोगों को कुत्ते काट चुके हैं। कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने अनमोल की मौत के लिए प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। ग्राम प्रधान अंकित दुबे ने बताया कि परिवार की आर्थिक मदद की जाएगी। एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव ने कहा कि जल्द ही टीम को भेजकर आवारा कुत्तों को पकड़वाया जाएगा।

    शहर में भी कुत्ते ने हमला किया था

    शहर के लालपुरा में 29 अगस्त को नितिन वाल्मीकि के पालतू कुत्ते ने 11 वर्षीय बालक आहिल की जान ले ली थी। उसने हमला कर दिया था। मामले में खूब हंगामा मचा था और मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। पुलिस ने कुत्ता मालिक को गिरफ्तार भी कर लिया था।

    पहले भी इन जिलों में कई लोगों को शिकार बना चुके कुत्ते

    • उन्नाव के सफीपुर क्षेत्र में कुत्तों का आतंक है। सफीपुर कस्बे के मियां बाजार निवासी मछन का चार वर्षीय बेटा अयान मंगलवार दोपहर घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वहां पहुंचे आवारा कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे के चेहरे पर कई जगह काटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
    • सात मई 2024 को उन्नाव के अजगैन क्षेत्र के गुरुसहायखेड़ा मजरा सेरसा निवासी हेमराज का सात वर्षीय बेटा रिषभ उर्फ गोलू स्कूल से घर लौटा और कुछ दूर खेत में शौच क्रिया के लिए चला गया। इस दौरान पागल कुत्ते ने उस पर हमला कर लहूलुहान दिया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
    • 25 अगस्त 2024 को उन्नाव के हसनगंज क्षेत्र के कुबरीखेड़ा निवासी 60 वर्षीय देशराज को गांव के बाहर पागल कुत्ते ने काट लिया था। करीब दो माह बाद उसकी हालत बिगड़ी तो स्वजन ने केजीएमयू लखनऊ में भर्ती कराया। शरीर में रैबीज का जहर फैलने से वह कई दिनों तक छटपटता रहा। 25 अक्टूबर 2024 को उसकी मौत हो गई।
    • वहीं उन्नाव के आसीवन क्षेत्र के लगलेसरा गांव निवासी 22 वर्षीय देशराज को पागल कुत्ते ने काट लिया था। तीन माह बाद 22 अप्रैल 2024 को रैबीज फैलने से उसकी मौत हो गई।
    • फर्रुखाबाद में पिछले पांच महीने कुत्तों के काटने से 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।
    • 7 अप्रैल को फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ के गांव रामनगर कुटरा में राजू कुशवाहा के पांच माह के पुत्र धीरज को कुत्ते उठा ले गए और नोंचकर मार डाला था।

    यह भी पढ़ें- कानपुर में जुटेंगे देशभर के सर्जन, सीखेंगे रोबोटिक्स और कैडवरिक सर्जरी की बारीकियां

    यह भी पढ़ें- कानपुर में LLB छात्र हमले में गुरुदेव चौकी प्रभारी निलंबित, अफसरों ने भी किया गुमराह

    यह भी पढ़ें- IIT Kanpur पहुंचे ISRO के पूर्व चेयरमैन ने कहा, अंतरिक्ष में अनुसंधान स्टेशन का सपना जल्द होगा पूरा

    यह भी पढ़ें- सीएसए यूनिवर्सिटी कानपुर के कुलपति ने दिया इस्तीफा, महीने भर पहले राज्यपाल ने कैंपस में अव्यवस्था को लेकर जताई थी नाराजगी