चित्रकूट में बड़ा हादसा, कर्वी से मानिकपुर जा रही रोडवेज बस और बोलेरो में भिड़ंत, दो भाइयों समेत तीन की मौत, पांच घायल
चित्रकूट में झांसी-मीरजापुर राजमार्ग पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। कर्वी के पास एक बोलेरो और रोडवेज बस की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में दो सगे भाई शामिल हैं। दुर्घटना का कारण बोलेरो का गलत दिशा में तेज गति से आना बताया जा रहा है।

हादसे की सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे स्वजन रोते बिलखते। जागरण
जागरण संवाददाता, चित्रकूट। चित्रकूट में भीषण हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद बस चालक और परिचालक भाग गए। सभी मृतक बोलेरो सवार थे।
झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो और बांदा डिपो की रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दंपती समेत पांच लोग गंभीर घायल हो गए। दिवंगतों में दो सगे भाई शामिल हैं।

रोते स्वजन। जागरण
हादसे की मुख्य वजह बोलेरो का गलत साइड में आना बताया जा रहा है। हादसा रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे कर्वी कोतवाली क्षेत्र के खोह में पेट्रोल पंप के पास हुआ। हादसे के बाद बस को छोड़कर चालक और परिचालक भाग निकले। एसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ अरविंद कुमार और कोतवाल श्याम प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया और हाईवे पर बाधित यातायात को सुचारु कराया गया।

क्षतिग्रस्त बोलेरो। जागरण
बांदा डिपो की बस (यूपी 90 टी 5424) में चालक अशोक कुमार गौतम और परिचालक शिवम थे। बस कसौंधन स्थित कर्वी अस्थायी बस स्टैंड से मानिकपुर के लिए निकली थी। बस अपने निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे लेट थी। इस वजह से बस में कोई यात्री नहीं था। बस स्टैंड से चार किमी ही पहुंची थी कि सामने से गलत साइड आ रही बोलेरो की बस से सीधी टक्कर हो गई।
बस की रफ्तार करीब 60 किमी प्रति घंटा और बोलेरो की 80 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग दब गए। बस पटरी में उतर गई। पुलिस ने बोलेरो को काटकर घायलों को बाहर निकाला। घायलों में कर्वी कोतवाली के कैंप का पुरवा सीतापुर के रहने वाले 40 वर्षीय राजा भइया, 35 वर्षीय पत्नी शोभा, उनकी 14 वर्षीय पुत्री संध्या और अर्जुन पुत्र ओमकार के साथ एक अज्ञात घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजा भइया का 14 वर्षीय पुत्र मोहित व छह वर्षीय सुभाष और 24 वर्षीय रोहित पुत्र अर्जुन प्रसाद की मौत हो गई।
एसपी ने बताया कि बोलेरो राजा भइया चला रहा था। ऐंचवारा में राजा भइया के साले सुरेंद्र के बेटे का जन्मदिन था। वहां से सभी लोग पार्टी करके लौट रहे थे।
जन्मदिन की खुशी पलभर में मातम में बदली
रविवार की रात एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। थाना बहिलुपरवा क्षेत्र के ऐंचवारा गांव में राजाभइया अपने साले सुरेंद्र के बेटे के जन्मदिन में शामिल होने परिवार समेत बोलेरो से पहुंचे थे। पार्टी हंसी-खुशी में पूरी हुई, सभी लोग वापसी के लिए निकले। लेकिन किसे पता था कि यह सफर आखिरी साबित होगा। ऐंचवारा से करीब दस किलोमीटर दूर सामने से आ रही एक अनियंत्रित बस ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि राजाभइया के दो सगे बेटे और एक पौत्र की मौके पर ही मौत हो गई। छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पलभर में जन्मदिन की रोशनी मातम में बदल गई। गांव में खुशियों की जगह चीख-पुकार गूंज उठी। जिसने भी हादसे की खबर सुनी, उसकी आंखें नम हो गईं। राजाभइया के घर मातम का सन्नाटा है जहां कुछ घंटे पहले हंसी और गीत गूंज रहे थे, वहां अब रोने की आवाजें हैं। यह हादसा न केवल एक परिवार बल्कि पूरे इलाके को झकझोर गया।
यह भी पढ़ें- Chitrakoot में 30 किमी का रोमांचकारी सफर! रानीपुर टाइगर रिजर्व में लौटी रौनक, पर्यटक हो रहे प्रकृति के दीवाने
यह भी पढ़ें- कानपुर में रोडवेज चालक की दबंगई, बीच रोड बस खड़ी करके टीएसआई से बोला- ज्यादा न बोल चढ़ा दूंगा
यह भी पढ़ें- कानपुर देहात में दर्दनाक घटना! बीमारी से परेशान पत्नी ने दी जान, दुखी होकर पति ने भी निगला जहरीला पदार्थ
यह भी पढ़ें- Kanpur News: प्रेमिका ने बनाई दूरी तो सह नहीं सका प्रेमी, जहरीला पदार्थ खाकर मां को फोन कर मांगी माफी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।