Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor: 'हमने मारा है, जो बिगाड़ना है बिगाड़ लो' आरोपितों ने दी थी धमकी, युवक की हत्या का कारण हो सकता है प्रेम प्रसंग

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 09:54 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर में युवक की हत्या के बाद स्वजन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि आरोपितों द्वारा दी गई धमकी की शिकायत की गई थी। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उधर पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि वारदात का कारण प्रेम प्रसंग भी हो सकता है।

    Hero Image
    युवक अमर सिंह का फाइल फोटो। सौ. ग्रामीण

    जागरण संवाददता, बिजनौर। युवक की हत्या के बाद बवाल यूं ही नहीं हुआ। इसके पीछे मोटा महादेव पुलिस चौकी पुलिस की लापरवाही भी रही। युवक के घायल मिलने के बाद स्वजन ने चौकी पर तहरीर दी थी। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। स्वजन के अनुसार इस मामले को लेकर जब वे आरोपित के घर गए तो उन्हें चैलेंज करते हुए कहा था कि 'हमने मारा है, जो बिगाड़ना है बिगाड़ लो।' इसे लेकर स्वजन बहुत गुस्सा थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍वजन का कहना है क‍ि युवक अमर सिंह की मौत मारपीट के कारण हुई। इसको लेकर शनि‍वार को खूब हंगामा हुआ और हाईवे पर जाम लगा। युवक की मौत के बाद अचानक स्वजन व ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया था। स्वजन आरोपितों पर कार्रवाई नहीं होने पर खफा थे। उनका कहना था कि अमर सिंह के घायल मिलने के बाद मोटा महादेव चौकी पर तहरीर दी थी। तहरीर पर भी पुलि‍स ने कोई कार्रवाई नहीं की। वे आरोपितों के गांव में उनकेे घर गए तो वहां उन्हें धमकी दी गई थी।

    धमकी की जानकारी देने के बाद भी पुलिस ने आरोपि‍तों की गिरफ्तारी नहीं की। शनिवार सुबह के समय भी मंडावर थाने में आरोपितों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी। आरोपितों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई और वे खुली चेतावनी देते रहें।

    यह भी पढ़ें- UP crime News : युवक को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला, गुस्साए स्वजन ने शव पुलिस से छीना, हाईवे जाम

    प्रेम प्रसंग से जोड़कर मानी जा रही है घटना

    मृतक अमर सिंह की बहन की शादी एक गांव में हुई है। बहन की ससुराल की रिश्तेदारी नंगला पिथौरा में आरोपितों से है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। इस वजह से आरोपितों ने उस पर हमला किया है।

    यह भी पढ़ें- UP crime News : घर के बाहर बैठे किसान की लाठी से पीटकर हत्या, गंभीर होती बिजनौर पुलिस तो बच सकती थी जान

    परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर

    पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं हैं। अमर सिंह बैल्डिंग का काम करता था। पिता व भाई भी मजदूरी कर परिवार पालते थे। उनका कहना है कि अमर सिंह को बेरहमी से मारा गया है। मारपीट के बाद पानी में जहर मिलाया गया है।

    यह भी पढ़ें- Disha Patani: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग से पहले बागपत में आरोपितों से मिलने आए थे नकाबपोश ! CCTV से रहते थे दूर