UP crime News : युवक को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला, गुस्साए स्वजन ने शव पुलिस से छीना, हाईवे जाम
Murder in Bijnor बिजनौर में दो युवकों ने एक युवक को घर से बुलाकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। गुस्साए स्वजन ने हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे जाम कर दिया और पुलिस से धक्का-मुक्की की। मृतक के पिता ने आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

संवाद सूत्र, जागरण, मंडावली (बिजनौर)। दो युवकों ने एक युवक को घर से बुलाकर उसके साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट करते हुए हत्या कर दी। गुस्साए स्वजन ने हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे जाम कर दिया। मंडावली थाने और हाईवे जाम लगाते हुए पुलिस से धक्का-मुक्की की। पुलिस से शव को ग्रामीणों ने छीनकर हाईवे रख दिया। एएसपी सिटी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्वजन को समझाने का काफी प्रयास किया। काफी देर हंगामे के बाद स्वजन अपनी ट्रैक्टर-ट्राली में शव को रखकर पोस्टमार्टम के लिए ले गए। मृतक के पिता द्वारा तहरीर दी जा रही है।
थाना क्षेत्र के ग्राम प्रेमपुरी निवासी 24 वर्षीय अमर सिंह पुत्र बाबूराम चंदक में वेल्डिंग का काम करता था। स्वजन के अनुसार अमर सिंह शुक्रवार सुबह घर पर था। आरोप है कि इसी दौरान नंगला पिथौरा निवासीगण प्राकुल पुत्र राकेश और विनोद पुत्र बाबूराम घर आ गए और अमर सिंह को अपने साथ ले गए। गांव से डेढ़ किमी दूर ले जाकर उसके साथ गाली-गालौज करते हुए मारपीट की। आरोपित ने उसे लाठी-डंडों से जमकर पीटा। आरोप है कि पानी मांगने पर उसे पानी में मिलाकर कुछ दे दिया गया, जिससे वह बेहोश हो गया। उसे कई जगह गुम चोटें आईं। इसके बाद पीड़ित को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया।
शुक्रवार शाम होश में आने पर अमर सिंह खेत से किसी प्रकार निकलकर पास के ईट भट्ठे पर पहुंचा। भट्ठे के मुंशी के मोबाइल फोन से काल कर अपने साथी हुई घटना की जानकरी स्वजन को दी। जिसके बाद स्वजन मौके पर पहुंचे और उसे स्वयंभू मोटा महादेव के पास स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद शनिवार सुबह स्वजन उसे जौलीग्रांट ले जा रहे थे, लेकिन अमर सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। स्वजन शव को लेकर गांव आ गए और दोपहर करीब तीन बजे गुस्साए स्वजन ने शव को हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर मंडावली थाने के सामने शव रखकर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। एक घंटा तक जमकर बवाल किया।
स्वजन व ग्रामीणों से पुलिस से शव छीनने का प्रयास किया। इस दौरान सीओ और एसओ से धक्का-मुक्की हुई। स्वजन ने पुलिस से छीनकर थाने के सामने शव रख दिया। इसके बाद वहां से शव को ट्रैक्टर-ट्राली में रखकर बिजनौर डीएम से मिलने के लिए चल दिए। आधा किमी दूर ही ट्रैक्टर-ट्राली को रोककर जाम लगा दिया। एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस तीखी झड़प हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने एक बार फिर हाईवे पर स्थित गांव रतनालपुर के पास जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों के समझाने पर शव को बिजनौर ले गए हैं। पुलिस उनके साथ है। स्वजन का आरोप है कि मृतक के पिता ने मंडावली थाने की मोटा महादेव चौकी पर आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस की ओर से आरोपित पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
चार भाईयों में तीसरे नंबर पर था अमर सिंह
वह चार भाइयों में वह तीसरे नंबर का था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। उसके पिता बाबूराम और बड़े भाई अंकुश, बिजेंद्र तथा छोटा भाई गुलशन मेहनत मजदूरी करते हैं। आरोपित प्राकुल और विनोद मृतक अमर के दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। आरोपितों ने अमर की हत्या क्यों की, पुलिस इसकी छानबीन करने में जुटी है।
यह भी पढ़ें- UP crime News : घर के बाहर बैठे किसान की लाठी से पीटकर हत्या, गंभीर होती बिजनौर पुलिस तो बच सकती थी जान
एसपी बिजनौर अभिषेक झा का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। स्वजन को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। तहरीर देने पर भी पुलिस ने कार्रवाई अगर लापरवाही की है तो जांच कराकर संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।