Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly Top News: सिर्फ एक क्लिक पर पढ़ि‍ए बरेली मंडल के जिलों की आज की बड़ी खबरें

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 05:51 PM (IST)

    Bareilly Top News Today शुक्रवार को अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने महिला अपमान के आरोप में प्राथमिकी पंजीकृत की है। दरअसल बीते दिनों बहेड़ी थाने में महिला सिपाही के प्रेम-प्रसंग के चक्कर में दो सिपाहियों के आपस में भिड़ने फिर गोली चलने का मामला सामने आया था।

    Hero Image
    Bareilly Top News Today: बरेली व आसपास की आज की बड़ी खबरें।

    Bareilly News: महिला सिपाही के लिए थाने में चली थी गोली, अब उसकी तस्‍वीर के साथ गोली चल जावेगी... गाना लगाकर वीडियो वायरल: ओ गोरीए गोली चल जावेगी... गीत के साथ महिला सिपाही की तस्‍वीर लगाकर वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस सख्‍त हो गई है। शुक्रवार को अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने महिला अपमान के आरोप में प्राथमिकी पंजीकृत की है। दरअसल, बीते दिनों बहेड़ी थाने में महिला सिपाही के प्रेम-प्रसंग के चक्कर में दो सिपाहियों के आपस में भिड़ने फिर गोली चलने का मामला सामने आया था। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर ... 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News: अग्निशमन उपकरण चेक करने पहुंची पुलिस तो होटल में हो रहा था 'गंदा काम', मैनेजर समेत छह जोड़ों को पकड़ा: शुक्रवार को शहर स्थित रोडवेज बस स्टेशन के ठीक सामने स्थित अजंता होटल में अग्निशमन उपकरणो की जांच करने पहुंची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जांच के दौरान पुलिस को होटल में देह व्‍यापार होता मिला। जिसके बाद होटल के मैनेजर समेत सभी युवक-युवतियों को पकड़ लिया। पुलिस ने युवतियों के स्‍वजन को बुलाया है। शुक्रवार को रोडवेज बस स्‍टेशन के सामने स्थित अजंता होटल में सीओ सिटी आलोक मिश्रा व सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश सिंह अग्निशमन उपकरणों की जांच करने गए थे। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर ... 

    Newborn Girl Selling Case: शाहजहांपुर के अस्पताल संचालक व स्टाफ कर्मियों पर प्राथमिकी पंजीकृत:  नवजात बच्ची को बेचने के प्रकरण में पुलिस ने हिंदू संगठनों के विरोध के बाद अस्पताल संचालक व उनके स्टाफ कर्मियों पर प्राथमिकी लिख ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। निगोही के गांव तिलोका निवासी रमाकांत की पत्नी संगीता देवी ने बुधवार देर शाम बच्ची को कस्बे के नवजीवन अस्पताल में जन्म दिया था। दंपती ने गांव के नईम अहमद व उनकी पत्नी शाजिया को बच्ची गोद देकर सादे कागज पर इसकी लिखा पढ़ी भी कर ली थी।  यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर ... 

    Neet Success Story: बदायूं की खुशी ने यूट्यूब को बनाया 'गुरु', बिना कोचिंग नीट में हासिल की सफलता: शहर में डीएम रोड स्थित पवन बैंक्‍वेट लान के सामने रहने वाले शिव कुमार गुप्ता की बेटी खुशी गुप्ता ने नीट परीक्षा पास कर परिवार का नाम रोशन किया है। नीट परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद पता चला कि खुशी गुप्ता ने नीट 2022 में 635 अंक प्राप्त किए हैं। खुशी ने बताया कि यह सफलता उसने घर पर यू-टूब के माध्यम से पढ़ाई करके हासिल की है। उसने कहा कि पढ़ाई में पीडब्ल्यूडी के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का सहयोग व आशीर्वाद रहा है। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर ... 

    Bareilly News: आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्‍तारण में बरेली जोन प्रदेश में नंबर वन: समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली- जनसुनवाई पोर्टल (आइजीआरएस) शिकायतों के निस्तारण में बरेली जाेन प्रदेश में नंबर 1 बना है। यहीं नहीं बरेली जोन की दोनों रेंज बरेली व मुरादाबाद दोनों टाप पांच में स्थान हासिल करने में कामयाब रहीं। बरेली रेंज को दूसरा जबकि मुरादाबाद रेंज को पांचवा स्थान मिला है। प्रदेश स्तर से जारी हुई रैकिंग में जाेन व दोनों रेंजों की बेहतर रैकिंग का श्रेय एडीजी राजकुमार ने पुलिसकर्मियों को दिया है। प्रदेश स्तर से अगस्त माह की रैंकिंग जारी की गई है।  यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर ...