Neet Success Story: बदायूं की खुशी ने यूट्यूब को बनाया 'गुरु', बिना कोचिंग नीट में हासिल की सफलता
Neet Success Story खुशी ने बताया कि यह सफलता उसने घर पर यू-टूब के माध्यम से पढ़ाई करके हासिल की है। उसने कहा कि पढ़ाई में पीडब्ल्यूडी के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का सहयोग व आशीर्वाद रहा है। खुशी ने इंटर में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।

बदायूं, जागरण संवाददाता। Neet Success Story: शहर में डीएम रोड स्थित पवन बैंक्वेट लान के सामने रहने वाले शिव कुमार गुप्ता की बेटी खुशी गुप्ता ने नीट परीक्षा पास कर परिवार का नाम रोशन किया है। नीट परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद पता चला कि खुशी गुप्ता ने नीट 2022 में 635 अंक प्राप्त किए हैं।
खुशी ने बताया कि यह सफलता उसने घर पर यू-टूब के माध्यम से पढ़ाई करके हासिल की है। उसने कहा कि पढ़ाई में पीडब्ल्यूडी के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का सहयोग व आशीर्वाद रहा है। शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि बेटी खुशी ने शहर के टिथोनस इंटरनेशन स्कूल से इंटरमीडिएट में 95.02 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया था। वहीं हाईस्कूल में भी 91.02 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। परिवार ने बेटी को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई है।
सेल्फ स्टडी कर पास किया नीट
खितौरा गांव निवासी जितेंद्र पाल गुप्ता के पुत्र पराग गुप्ता ने नीट की परीक्षा में 4327वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। पिता गांव में ही मेडिकल स्टोर चलाते हैं। पराग ने इंटर की पढ़ाई बांस वासुबरल इंटर कालेज सरस्वती विहार से की तथा अलीगढ़ में रह कर सेल्फ स्टडी कर नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की।
नीट में रहा बरेली के छात्रों का दबदबा
नीट यूजी-2022 परीक्षा का बुधवार देर रात परिणाम जारी किया गया। परीक्षा में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से 1.17 लाख विद्यार्थी सफल हुये हैं। प्रदेश में बरेली के ईशान अग्रवाल ने पहली रैंक हासिल की है। देश मे उनकी 34वीं रैंक हैं। ईशान अग्रवाल ने इंटर में भी आल इंडिया तीसरी रैंक हासिल की थी। बता दें कि परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को 13 भाषाओं में हुआ था।
बरेली में परीक्षा के लिए 11 केंद्र बनाए गए थे। इसमे 8,024 पंजीकृत छात्रों में 7,634 ने परीक्षा दी थी। बुधवार देर रात जारी हुए परीक्षा परिणाम में बरेली के अधिकांश छात्र सफल हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।