Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News: महिला सिपाही के लिए थाने में चली थी गोली, अब उसकी तस्‍वीर के साथ गोली चल जावेगी... गाना लगाकर वीडियो वायरल

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 03:12 PM (IST)

    Video viral with picture of female constable इसी बीच इंटरनेट मीडिया पर महिला सिपाही की तस्‍वीर के साथ एक वीडियो वायरल होने लगा। वायरल वीडियो में महिला सिपाही की तस्‍वीर के साथ ओ गो‍रीए गोली चल जावेगी... गाना बैकग्राउंड में चल रहा है।

    Hero Image
    Video viral with picture of female constable: गोली चलने के मामले में पांच पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड किया गया। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    बरेली, जागरण संवाददाता। Video viral with picture of female constable:  ओ गोरीए गोली चल जावेगी... गीत के साथ महिला सिपाही की तस्‍वीर लगाकर वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस सख्‍त हो गई है। शुक्रवार को अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने महिला अपमान के आरोप में प्राथमिकी पंजीकृत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:- UP Police: महिला सिपाही के चक्कर में आधी रात चली थाने में गोली, इंस्पेक्टर समेत पांच निलंबित

    दरअसल, बीते दिनों बहेड़ी थाने में महिला सिपाही के प्रेम-प्रसंग के चक्कर में दो सिपाहियों के आपस में भिड़ने फिर गोली चलने का मामला सामने आया था। मामले में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी सतेंद्र भड़ाना, इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार, सिपाही मोनू, योगेंद्र चहल व मनोज को निलंबित कर दिया था।

    इसी बीच इंटरनेट मीडिया पर महिला सिपाही की तस्‍वीर के साथ एक वीडियो वायरल होने लगा। वायरल वीडियो में महिला सिपाही की तस्‍वीर के साथ ओ गो‍रीए गोली चल जावेगी... गाना बैकग्राउंड में चल रहा है। देखते ही देखते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से फैलने लगा। इसी के बाद महिला सिपाही ने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया।

    आरोप लगाया कि उसे बदनाम करने के इरादे से अज्ञात लोगों के द्वारा उसका फोटो वीडियो बना इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया गया है। इससे मेरे और मेरे परिवार की बदनामी हो रही है। सभी मानसिक रूप से परेशान हैं। सीओ बहेड़ी डा. दीपशिखा अहिबरन सिंह के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।