Badaun News: अग्निशमन उपकरण चेक करने पहुंची पुलिस तो होटल में हो रहा था 'गंदा काम', मैनेजर समेत छह जोड़ों को पकड़ा
Immoral Trafficking Racket in Badaun शुक्रवार को रोडवेज बस स्टेशन के सामने स्थित अजंता होटल में सीओ सिटी आलोक मिश्रा व सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश सिंह अग्निशमन उपकरणों की जांच करने गए थे। इस दौरान सीओ ने जब रजिस्टर देखा तो उसमें छह कमरे बुक मिले।

बदायूं, जागरण संवाददाता। Immoral Trafficking Racket in Badaun: शुक्रवार को शहर स्थित रोडवेज बस स्टेशन के ठीक सामने स्थित अजंता होटल में अग्निशमन उपकरणो की जांच करने पहुंची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जांच के दौरान पुलिस को होटल में देह व्यापार होता मिला। जिसके बाद होटल के मैनेजर समेत सभी युवक-युवतियों को पकड़ लिया। पुलिस ने युवतियों के स्वजन को बुलाया है।
शुक्रवार को रोडवेज बस स्टेशन के सामने स्थित अजंता होटल में सीओ सिटी आलोक मिश्रा व सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश सिंह अग्निशमन उपकरणों की जांच करने गए थे। इस दौरान सीओ ने जब रजिस्टर देखा तो उसमें छह कमरे बुक मिले। जिसमे लिखा पता लोकल का था। इस पर शक हुआ तो उन्होंने कमरों की जांच करने की बात कही।
इस बात पर होटल का मैनेजर न नुकुर करने लगा। सख्ती करने पर होटल के कमरे खुलवाए गए तो सभी में एक एक जोड़ा निकला। इस पर महिला पुलिस और शहर कोतवाली और सिविल लाइंस थाने से पुलिस बल बुलाकर एक एक कमरे की जांच कराई गई। जिसमें छह जोड़े निकले। सभी को पुलिस सिविल लाइंस थाने ले गई।
युवतियों के स्वजन को बुलाया गया है। पुलिस ने अजंता होटल के मालिक सुभाष को भी थाने बुलाया व मैनेजर राजेंद्र को पकड़ कर थाने आई। सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि अभी पूछताछ की जा रही है। युवतियों के स्वजन को बुलाया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।