Newborn Girl Selling Case: शाहजहांपुर के अस्पताल संचालक व स्टाफ कर्मियों पर प्राथमिकी पंजीकृत
Newborn Girl Selling Case निगोही के गांव तिलोका निवासी रमाकांत की पत्नी संगीता देवी ने बुधवार देर शाम बच्ची को कस्बे के नवजीवन अस्पताल में जन्म दिया था। दंपती ने गांव के नईम अहमद व उनकी पत्नी शाजिया को बच्ची गोद देकर सादे कागज पर लिखा-पढ़ी भी कर ली थी।

शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। नवजात बच्ची को बेचने के प्रकरण में पुलिस ने हिंदू संगठनों के विरोध के बाद अस्पताल संचालक व उनके स्टाफ कर्मियों पर प्राथमिकी लिख ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
निगोही के गांव तिलोका निवासी रमाकांत की पत्नी संगीता देवी ने बुधवार देर शाम बच्ची को कस्बे के नवजीवन अस्पताल में जन्म दिया था। दंपती ने गांव के नईम अहमद व उनकी पत्नी शाजिया को बच्ची गोद देकर सादे कागज पर इसकी लिखा पढ़ी भी कर ली थी।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजेश अवस्थी ने जब अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ निगोही पहुंचकर विरोध किया तो बच्ची को वापस दे दिया गया था। अस्पताल संचालक डा. अशोक कुमार राठौर व उनके स्टाफ कर्मियों पर रमाकांत ने डिलीवरी का खर्च न दे पाने पर बच्ची एक परिचित को बेचने का आरोप लगाया था।
एसीएमओ डा. रोहिताश कुमार ने जब जांच की तो पता चला कि अस्पताल अवैध रूप से संचालित हो रहा है। ऐसे में अस्पताल को सील कर दिया था। एसपी एस आनंद ने बताया कि डाक्टर व उनके स्टाफ के खिलाफ प्राथमिकी लिखा दी गई है। गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।