Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Top News: बस एक क्लिक में पढ़िए आगरा और आसपास की प्रमुख खबरें

    By Abhishek SaxenaEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 22 Feb 2023 03:34 PM (IST)

    Agra Top News आगरा और आसपास के जिलों की प्रमुख घटनात्मक खबरें यहां एक स्थान पर पढ़ सकते हैं। आगरा में रेल विभाग के इंजीनियरों को सीबीआइ टीम अपने साथ ले गई।मैनपुरी में बरात में घरातियों और बरातियों के बीच मारपीट हो गई मामला दहेज की मांग को लेकर था।

    Hero Image
    Agra Top News: एक क्लिक में पढ़ें आगरा और आसपास की प्रमुख खबरें

    आगरा, जागरण टीम। 

    Agra News: बरात जाने से पहले दूल्हे की स्कार्पियों पर फायरिंग, भरे बाजार में तमंचा लहराते फरार हुए हमलावर

    आगरा में सदर के उखर्रा में बुधवार को दूल्हे की गाड़ी पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दहशत फैला दी। गनीमत ये रही कि दूल्हा कुछ मिनट पहले ही स्कार्पियो को खड़ी करके दोस्त के साथ पास के सैलून में गया था। घटना से व्यस्त रोड पर अफरातफरी मच गई। हमलावर तमंचे लहराते हुए भाग निकले। अनुमान है कि हमलावरों ने रंजिश में गोलियां चलाई होंगी। पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पूरी खबर के लिए यहां करें क्लिक

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kasganj: अब्बास अंसारी से मिलने वालों पर रहेगी एलआइयू की नजर, होटलों में पूर्वांचल के रुकने वाले यात्रियों की छानबीन

    पूर्वांचल के कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटा अब्बास अंसारी की जिला जेल में मिलाई पर प्रतिबंध बुधवार को हट गया। अब्बास अंसारी को विगत 15 फरवरी को चित्रकूट जेल से यहां की जिला जेल में शिफ्ट किया गया है। बुधवार को सप्ताह पूरा हो गया। मिलाई को लेकर जिले की पुलिस सतर्क हो गई है। जिले से कोई आपराधिक गतिविधि संचालित न हो, पूर्वांचल का कोई बड़ा अपराधी अब्बास से मिलने न आ जाए, इसके लिए पुलिस होमवर्क करने में जुटी है। पूरी खबर के लिए यहां करें क्लिक

    Mainpuri News: लड़का पक्ष की डिमांड पर शादी में मचा घमासान, घराती-बरातियों में जमकर चले लात-घूंसे, भाग गया दूल्हा

    जिले में करहल के आरबी मैरिज होम में आयोजित शादी समारोह के दौरान दहेज के विवाद को लेकर घराती बाराती भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। घटना के बाद दूल्हा और बाराती फरार हो गए। मामला थाने में पहुंचा है। पुलिस ने दो बारातियों को हिरासत में लिया है। पूरी खबर के लिए यहां करें क्लिक

    Agra News: सीबीआइ के छापा से मची खलबली, भ्रष्टाचार के मामले में रेलवे के इंजीनियरों को साथ ले गई टीम

    उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रयागराज जोन के सिग्नल और दूरसंचार विभाग, निर्माण शाखा में आधुनिकीकरण में करोड़ों रुपये का खेल हुआ है। भ्रष्टाचार में इंजीनियरों के हाथ रंगे हुए हैं। सीबीआइ टीम ने मंगलवार को उप मुख्य सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर (डिप्टी सीएसटीई) निर्माण शाखा मुकेश कुमार और सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) विजय कुमार के घर पर छापा मारा। पूरी खबर के लिए यहां करें क्लिक

    Agra News: संवेदनहीनता, सड़क पर लेटे युवक के पैरों पर चढ़ा दी कार, पुलिस ने दूसरे दिन सीज की गाड़ी, आरोपित की तलाश

    आगरा के हरीपर्वत इलाके में एक कार चालक ने संवेदनहीनता दिखाई। सड़क पर पड़े युवक के पैरों पर से कार का पहिया निकाल दिया। यह देख राहगीर वहां जुट गए। आरोपित कार चालक को नहीं पकड़ा गया। मंगलवार को कार चालक की संवेदनहीनता का वीडियाे इंटरनेट मीडिया में फैल गया। पुलिस ने कार को सीज कर दिया। वह कमला नगर के रहने वाले माेहित सिंघल की है। पूरी खबर के लिए यहां करें क्लिक

    Mathura News: पहले महिला की मांग में भरा सिंदूर फिर किया दुष्कर्म, किराए पर रहने आई थी पीड़िता, आरोप के बाद हिरासत में युवक

    परिक्रमा मार्ग में किराए के मकान में अपने बच्चों संग सो रही विवाहिता के साथ मकान स्वामी के पुत्र ने पहले मांग भरी और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लिया है। पूरी खबर के लिए यहां करें क्लिक

    UP Board Exam 2023: गणित के पेपर में दोस्त पहुंच गया परीक्षा देने, केंद्र व्यवस्था ने छात्र को पकड़कर पुलिस को सौंपा

    फिरोजाबाद में मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं सख्त पहरे में कराई गईं। पहली पाली में हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा में मनोज देवी शिक्षण संस्थान इंका में दोस्त की जगह परीक्षा देने आए छात्र को पकड़ लिया। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए छात्र को हिरासत में ले लिया। पूरी खबर के लिए यहां करें क्लिक