Agra: संवेदनहीनता, सड़क पर लेटे युवक के पैरों पर चढ़ा दी कार, पुलिस ने दूसरे दिन सीज की गाड़ी, आरोपित की तलाश
Agra News In Hindi हरीपर्वत की घटना संवेदनहीनता का वीडियो सोशल मीडिया पर आया। पुलिस ने कार को किया सीज कमला नगर का है मालिक। घायल युवक के चोट आने के बाद उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा के हरीपर्वत इलाके में एक कार चालक ने संवेदनहीनता दिखाई। सड़क पर पड़े युवक के पैरों पर से कार का पहिया निकाल दिया। यह देख राहगीर वहां जुट गए। आरोपित कार चालक को नहीं पकड़ा गया। मंगलवार को कार चालक की संवेदनहीनता का वीडियाे इंटरनेट मीडिया में फैल गया। पुलिस ने कार को सीज कर दिया। वह कमला नगर के रहने वाले माेहित सिंघल की है।
ये भी पढ़ें...
Neha Singh Rathore : 'यूपी में का बा' गाने वाली नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने दिया नोटिस
नशे में समझकर बचकर निकल रहे थे लेाग
घटना सोमवार की रात 8:45 बजे की है। पुलिस के अनुसार प्रसारित वीडिया में गांधी नगर में सड़क पर युवक पड़ा दिखाई दे रहा है। लोग युवक को नशे में समझ रहे थे। उसे बचाकर निकल रहे थे। इसी दौरान वहां से एक कार चालक निकला। उसने कार को कुछ देर के लिए रोका। जिसके बाद उसे आगे बढ़ा दिया। कार का पहिया युवक के पैरों से निकल गया। जिस पर राहगीर वहां जुट गए। कार चालक उनसे कुछ कहकर वहां से चला गया।
ये भी पढ़ें...
Agra News: सीबीआइ के छापा से मची खलबली, भ्रष्टाचार के मामले में रेलवे के इंजीनियरों को साथ ले गई टीम
कार को सीज कर दिया
प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत अरविंद कुमार ने बताया कि कार कमला नगर निवासी मोहित सिंघल की है। उनकी मोबाइल की दुकान है। कार को सीज किया गया है। घटना के समय कार कौन चला रहा था, इसकी जांच की जा रही है। घायल युवक का नाम सोनू है। वह होर्डिंग लगाने का करता है। काम के बाद सड़क पर लेट गया था। उसके पैर में चोट लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।