Agra News: सीबीआइ के छापा से मची खलबली, भ्रष्टाचार के मामले में रेलवे के इंजीनियरों को साथ ले गई टीम
Agra News उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन के हैं दोनों इंजीनियर। रेलवे कालोनी में है आवास। दोनों के आवास पर पहुंची सीबीआइ टीम करोड़ों रुपये के चल रहे हैं कार्य। पहले टीम मुकेश के आवास पर पहुंची फिर मुकेश को साथ लेकर विजय कुमार के यहां गई।

आगरा, जागरण संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रयागराज जोन के सिग्नल और दूरसंचार विभाग, निर्माण शाखा में आधुनिकीकरण में करोड़ों रुपये का खेल हुआ है। भ्रष्टाचार में इंजीनियरों के हाथ रंगे हुए हैं। सीबीआइ टीम ने मंगलवार को उप मुख्य सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर (डिप्टी सीएसटीई) निर्माण शाखा मुकेश कुमार और सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) विजय कुमार के घर पर छापा मारा।
सीबीआइ के छापा से मच गई खलबली
सीबीआइ टीम के छापे से रेल अधिकारियों व इंजीनियरों में खलबली मच गई। इंजीनियरों को टीम पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है। आगरा रेल मंडल में टूंडला से बांदीकुई तक रेल लाइन का दोहरीकरण का कार्य चल रहा है जबकि दिल्ली-आगरा रेल खंड में कीठम से भांडई तक तीसरी रेल लाइन बिछ रही है। इसके अलावा मंडल में सिग्नल और दूर संचार विभाग, निर्माण शाखा के करोड़ों रुपये के कार्य चल रहे हैं। इंजीनियरों की मिलीभगत से विभाग में खेल हो रहा है। चहेतों को टेंडर प्रक्रिया का लाभ दिया जा रहा है। यहां तक कई बार नियमों तक को भी बदल दिया जाता है।
सीबीआइ से हुई थी शिकायत
चार से पांच माह पूर्व इसकी शिकायत सीबीआइ से हुई थी। सीबीआइ ने संबंधित विभाग में सुबूतों को जुटाना शुरू कर दिया। टेंडर प्रक्रिया पर नजर रखी गई। साथ ही करोड़ों रुपये के कार्य की गोपनीय जांच की गई। इससे पूरा खेल खुलकर सामने आ गया।
ये भी पढ़ें...
Neha Singh Rathore : 'यूपी में का बा' गाने वाली नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने दिया नोटिस
सीबीआइ टीम ने मंगलवार को कैंट रेलवे कालोनी स्थित डिप्टी सीएसटीई, निर्माण मुकेश कुमार के सरकारी आवास पर छापा मारा। टीम ने एक घंटे तक जांच की और कई कागजों और फाइलों को अपने कब्जे में लिया। मुकेश से पूछताछ भी की गई और मुकेश को लेकर एसएसई, निर्माण विजय कुमार के मथुरा स्थित आवास पर पहुंची। टीम दोनों इंजीनियरों को अपने साथ लेकर गई है।
सीबीआइ जांच में कर रहे सहयोग
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि सीबीआइ टीम ने डिप्टी सीएसटीई निर्माण मुकेश और एसएसई विजय कुमार के आवास पर छापा मारा। यह दोनों ही इंजीनियर एनसीआर प्रयागराज जोन के हैं। जांच में सीबीआइ का पूरा सहयोग किया जाएगा।
दोनों इंजीनियरों पर हो सकती है कार्रवाई
करोड़ों रुपये के खेल में पकड़े गए दोनों इंजीनियरों पर एनसीआर प्रयागराज जोन से कार्रवाई हो सकती है। इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को भेज दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।