Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura: पहले महिला की मांग में भरा सिंदूर फिर किया दुष्कर्म, किराए पर रहने आई थी पीड़िता, हिरासत में युवक

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 22 Feb 2023 08:01 AM (IST)

    Mathura News किराए के मकान में रहने आई महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात हो गई। महिला के लगाए आरोपों के बाद युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है। वहीं महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।

    Hero Image
    Mathura News: मथुरा में युवक पर महिला ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

    संवाद सहयोगी, वृंदावन-मथुरा। परिक्रमा मार्ग में किराए के मकान में अपने बच्चों संग सो रही विवाहिता के साथ मकान स्वामी के पुत्र ने पहले मांग भरी और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 फरवरी को आकर किया दुष्कर्म

    कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक कालोनी निवासी विवाहिता ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उसने एक मकान में कमरा किराए पर लिया। आरोप लगाया कि 12 फरवरी की रात वह अपने बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी। तभी मकान मालिक का बेटा राजेश उसके कमरे में पहुंच गया। आरोप लगाया कि उसने अचानक उसकी मांग में सिंदूर भर दिया और फिर जबरन दुष्कर्म किया।

    ये भी पढ़ें...

    Harsh Firing में दुल्हन के मौसा की मौत, भांजी के फेरों में उजड़ा मौसी का सुहाग, गिरफ्तार हुआ आरोपित युवक

    महिला ने मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने आपबीती सुनाई। पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराया है।

    ये भी पढ़ें...

    Agra News: सीबीआइ के छापा से मची खलबली, भ्रष्टाचार के मामले में रेलवे के इंजीनियरों को साथ ले गई टीम

    महिला की गुमशुदगी को दिया प्रार्थना पत्र

    थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव बाद निवासी रजनी देवी (33) पत्नी रविंद्र कुमार पांच फरवरी को सुबह 10 बजे के करीब लकड़ी लेने जंगल गई थी। महिला के न लौटने पर ससुराल वालों ने तलाश की। गुमशुदगी दर्ज कराने को प्रार्थना पत्र दिया है। एसआइ अखिलेश कुमार ने बताया तहरीर के आधार पर तलाश की जा रही है।