Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 7T का डिजाइन हुआ लीक, 15 अक्टूबर को भारत में हो सकता है लॉन्च

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Sun, 25 Aug 2019 11:39 AM (IST)

    OnePlus 7T के कई फीचर्स OnePlus 7 Pro की तरह ही हो सकते हैं। OnePlus 7T की अब जो नई जानकारी सामने आई है उसमें इसके डिजाइन का रेंडर लीक किया गया है

    OnePlus 7T का डिजाइन हुआ लीक, 15 अक्टूबर को भारत में हो सकता है लॉन्च

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus के अगले स्मार्टफोन OnePlus 7T को 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की कई लीक्स सामने आ चुकी है, जिसमें इसके बैक में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स होने की बात सामने आ चुकी है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन को OnePlus 7 Pro के मुकाबले अपग्रेडेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके कई फीचर्स OnePlus 7 Pro की तरह ही हो सकते हैं। OnePlus 7T की अब जो नई जानकारी सामने आई है उसमें इसके डिजाइन का रेंडर लीक किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 7T के रेंडर्स में इसके डिजाइन में बदलाव देखा जा सकता है। इसमें OnePlus 7 के मुकाबले बैक पैनल में रिंगनुमा कैमरा सेट अप दिया जा सकता है। आपने इस तरह के कैमरा सेट अप के साथ Motorola G सीरीज के स्मार्टफोन्स को देखा होगा। इसका रिंगनुमा कैमरा पैनल मेन बॉडी से उभरा हुआ हो सकता है। इस रिंग में तीन कैमरे और एक फ्लैश लाइट को फिट किया गया है।

    ये भी पढ़ें : Xiaomi Mi A3 की अगली सेल 27 अगस्त को, क्या इस Android One स्मार्टफोन को खरीदना होगा फायदे का सौदा?

    फोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं होगा, इसके फ्रंट में OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro की तरह ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। OnePlus 6T और OnePlus 7 में ड्यूल कैमरा देखा गया है जबकि, OnePlus 7 Pro में ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया गया है। OnePlus 7 Pro की तरह ही OnePlus 7T में भी ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है।

    OnePlus 7T के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एक अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। फोन के फ्रंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें OnePlus 7 Pro की तरह ही डैश फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।

    ये भी पढ़ें : HTC Wildfire X इन 5 वजहों से बन सकता है बजट रेंज का प्रीमियम स्मार्टफोन