Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MWC 2018: सोनी ने लॉन्च किया अपना टीजर, इन स्मार्टफोन को लेकर अफवाहों का बाजार है गर्म

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Sat, 24 Feb 2018 04:30 PM (IST)

    2018 मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस आयोजन में सोनी के स्मार्टफोन्स को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।

    MWC 2018: सोनी ने लॉन्च किया अपना टीजर, इन स्मार्टफोन को लेकर अफवाहों का बाजार है गर्म

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। स्पेन की राजधानी में शुरू होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2018) आयोजन में अब महज कुछ घंटे ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में सोनी ने 26 फरवरी के लॉन्च इवेंट के लिए टीजर जारी कर दिया है। सोनी का टीचर, सोनी एक्सपीरिया के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट किया गया है। पिछले कुछ महीनों में सोनी के स्मार्टफोन्स को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आईं हैं, जहां कंपनी के दो डिवाइस के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स में इन दो डिवाइस के नाम एक्सपीरिया एक्सजेड2(Xperia XZ2) और एक्सपीरिया एक्सजेड प्रो(Xperia XZ Pro) बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स में इन बातों के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सोनी अपने इन स्मार्टफोन्स में कई नई तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है। फोन्स को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अपने पुराने रेक्टेंगुलर, बोक्सी स्मार्टफोन डिज़ाइन को छोड़कर फेक्सिबल डिस्प्ले या कर्व्ड डिजाइन को ट्राई कर सकती है।

    क्या हो सकती हैं फोन की स्पेसिफिकेशन्स 

    सोनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर फैली अफवाहों को अगर सही माना जाए, तो डिवाइस में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट लगा होगा। फोन 10एनएम फिन फेट प्रोसेस पर आधारित हो सकता है। 4Kरिकार्डिंग के साथ उम्मीद की जा रही है कि 2018 एक्सपीरिया फ्लैगशिप में सुपर स्लो-मो फीचर्स दिए जा सकते हैं। सोनी के नए स्मार्टफोन में 6जीबी की रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं कैमरा की बात करें तो, तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 18 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 3420एमएएचकी बैटरी और वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफाइड दिया जा सकता है।

    सैमसंग के आने वाले स्मार्टफोन्स की कीमत भी हुई लीक 

    • वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस 9 प्लस की कीमत MWC 2018 से ठीक पहले इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। सैमसंग के ये दोनों फोन अभी तक लॉन्च नहीं हुए हैं। गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस की लॉन्चिंग 25 फरवरी 2018 को हो सकती है। इन स्मार्टफोन्स की बिक्री भारत में फ्लिपकार्ट से होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन का टीजर भी जारी हो गया है।
    • ट्विटर पर लीक जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी एस 9 की कीमत 841 यूरो होगी। भारतीय करेंसी में बात की जाए तो करीब 67,200 रुपए। जबकि गैलेक्सी एस 9 प्लस स्मार्टफोन की कीमत 997 यूरो होगी, भारतीय करेंसी के मुताबिक 79,600 रुपए। हालांकि इन स्मार्टफोन्स को लेकर कई और भी बेबसाइट्स पर दावें किए गए हैं, लेकिन ट्विटर पर लीक हुई जानकारी में फोन की कीमत दूसरी रिपोर्ट्स के मुकाबले कहीं ज्यादा है।

    यह भी पढ़ें:

    स्मार्टफोन लॉन्च के अलावा भी MWC 2018 में इस साल बहुत कुछ होगा खास, जानिए

    MWC 2018: सैमसंग से लेकर नोकिया तक जानें क्या होंगी इवेंट से उम्मीदें

    MWC 2018 में नोकिया 1 एंड्रॉयड गो से लेकर गैलेक्सी S9 तक ये स्मार्टफोन्स हो सकते हैं लॉन्च

    गूगल के पहले एंड्रॉयड GO फोन्स दिखेंगे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में

    5G, VR, AI, Blockchain: पढ़ें मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में होने वाले बड़े बदलावों के बारे में