Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MWC से ठीक पहले सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 प्लस की कीमत लीक, 67000 से शुरू

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Sat, 24 Feb 2018 04:15 PM (IST)

    MWC 2018 आयोजन से ठीक पहले सैमसंग गैलेक्सी एस9 और एस 9 प्लस की कीमतें इंटरनेट पर लीक हो गईं हैं

    MWC से ठीक पहले सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 प्लस की कीमत लीक, 67000 से शुरू

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। स्पेन की राजधानी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस(MWC) 2018 आयोजन से ठीक पहले सैमसंग गैलेक्सी की अगली एस सीरीज को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस 9 प्लस की कीमत इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। सैमसंग के ये दोनों फोन अभी तक लॉन्च नहीं हुए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में ये स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • सैमसंग की अगली सीरीज को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में इन फोन्स की कीमत का लीक होना यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है, खासकर तब जब गैलेक्सी सीरीज के किसी भी दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले इन फोन्स की कीमत कहीं ज्यादा बताई जा रही हैं।
    • सैमसंग ने गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस की लॉन्चिंग की पूरी तैयारी कर ली है। गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस की लॉन्चिंग 25 फरवरी 2018 को हो सकती है। इन स्मार्टफोन्स की बिक्री भारत में फ्लिपकार्ट से होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन का टीजर भी जारी हो गया है।

    दरअसल ट्विटर पर इन फोन्स की कीमत को लेकर खुलासा हुआ है। ट्विटर पर लीक जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी एस 9 की कीमत 841 यूरो होगी। भारतीय करेंसी में बात की जाए तो करीब 67,200 रुपए। जबकि गैलेक्सी एस 9 प्लस स्मार्टफोन की कीमत 997 यूरो होगी, भारतीय करेंसी के मुताबिक 79,600 रुपए। हालांकि इन स्मार्टफोन्स को लेकर कई और भी बेबसाइट्स पर दावें किए गए हैं, लेकिन ट्विटर पर लीक हुई जानकारी में फोन की कीमत दूसरी रिपोर्ट्स के मुकाबले कहीं ज्यादा है।

    कई रिपोर्ट्स में इस बात का भी दावा किया गया है कि 28 फरवरी से गैलेक्सी एस 9 और गैलेक्सी एस 9 प्लस के लिए प्री ऑर्डर शुरू हो जाएगा। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में प्री ऑर्डर की तारीख 8 मार्च से 15 मार्च के बीच बताई जा रही है।

    वहीं इससे पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग जल्द ही अपने गैलेक्सी फोन्स में बड़ा बदलाव कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्ड इंटेलैक्चुएल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन(WIPO) ने हाल ही में सैमसंग के एक नए पेटेंट को हरी झंडी दी है। सैमसंग अपने फोन्स में पूरी तरह बेजल-लेस तकनीक पर भी काम कर रहा है, इसके बाद डिवाइस की स्क्रीन में फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाया जाएगा।

    क्या होंगे बदलाव?

    • फोन के बाहरी फ्रेम को बेजल कहते हैं। बेजल-लेस फोन में सिर्फ डिस्प्ले होता। इस तकनीक के इस्तेमाल से फोन का टच एक्सपीरियंस कई गुना बढ़ जाता है। सैमसंग बेजल-लेस तकनीक पर काम कर रही है। सैमसंग फोन का डिस्प्ले प्रेशर सेंसिटिव होगा।
    • प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले एप्पल के आईफोन 6एस और उसके बाद के फोन्स में पाए जाते हैं। एप्पल ने अपनी इस तकनीक को 3D टच का नाम दिया है। एप्पल के अलावा हुवावे के कुछ फोन्स में भी यह तकनीक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बेजल लेस तकनीक एलसीडी, एलईडी और एमोलेड डिस्प्ले पर ही काम करेगी।

    खबर के मुताबिक सैमसंग के नए फोन की स्क्रीन पर होम बटन को दबाने पर डिवाइस एक्टीवेट हो जाएगा। होम बटन को ज्यादा जोर से दबाने पर एप्स खुल जाएंगे। सैमसंग के मौजूदा गैलेक्सी फोन्स एस8,एस8+ और नोट 8 में इनफिनिटी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में सैमसंग जल्द ही बैजल-लेस स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    स्मार्टफोन लॉन्च के अलावा भी MWC 2018 में इस साल बहुत कुछ होगा खास, जानिए

    MWC 2018: सैमसंग से लेकर नोकिया तक जानें क्या होंगी इवेंट से उम्मीदें

    MWC 2018 में नोकिया 1 एंड्रॉयड गो से लेकर गैलेक्सी S9 तक ये स्मार्टफोन्स हो सकते हैं लॉन्च

    गूगल के पहले एंड्रॉयड GO फोन्स दिखेंगे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में

    5G, VR, AI, Blockchain: पढ़ें मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में होने वाले बड़े बदलावों के बारे में