Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट है ज्यादा, 80000 रुपये से कम के ये प्रीमियम स्मार्टफोन्स बन सकते हैं आपकी First Choice

    यहां हम आपको Galaxy Note 9 से लेकर iPhone XR तक प्रीमियम स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं

    By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 02 Jan 2019 10:15 AM (IST)
    बजट है ज्यादा, 80000 रुपये से कम के ये प्रीमियम स्मार्टफोन्स बन सकते हैं आपकी First Choice

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन बाजार में बजट और मिडरेंज के अलावा प्रीमियम सेगमेंट के हैंडसेट भी मौजूद हैं। फोन निर्माता कपनियां यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस उपलब्ध कराने के लिए प्रीमियम स्मार्टफोन्स लॉन्च करती हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं कि सभी प्रीमियम स्मार्टफोन्स वैल्यू फॉर मनी ही हो। हालांकि, इस वर्ष कुछ स्मार्टफोन्स ऐसे लॉन्च किए गए हैं जो यूजर्स को बेहद पसंद आए हैं। इनमें Galaxy Note 9 से लेकर iPhone XR तक शामिल हैं। यहां हम आपको इन्हीं स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy Note 9 (रिव्यू):

    इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 67,900 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 84,990 रुपये है। इस फोन में 6.4 इंच का क्यूएचडी सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एक्सीनोस 9810 चिपसेट से लैस है। यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें f/1.7 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड ऑरियो पर काम करता है।

    Google Pixel 3 (लॉन्च):

    इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 66,500 रुपये है। वहीं, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 75,500 रुपये है। इस फोन में 5.5 इंच का एचएफडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फोन स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 2915 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। साथ ही 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है।

    iPhone XR (रिव्यू):

    इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 76,900 रुपये है। वहीं, इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 81,900 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 91,900 रुपये है। इसमें 6.1 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है जो बैटरी की बचत करता है। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 1792×828 पिक्सल का दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें इनमें Apple A12 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। जो न्यूरल इंजन पर काम करता है एवं प्रोसेसिंग कैपेसिटी को बढ़ाते हैं। फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ दिया गया है। फोन के कैमरे से आप 4K वीडियो शूट कर सकते हैं। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 7 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में सेवन लेयर कलर प्रोसेस दिया गया है। साथ ही फोन के डिजाइन की बात करें तो यह एयरोस्पेस ग्रेड अल्युमीनियम बैंड्स बॉडी के साथ डिजाइन किया गया है। फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

    Huawei Mate 20 Pro (रिव्यू):

    इस फोन की कीमत 69,990 रुपये है। Huawei Mate 20 Pro एक ऐसा डिवाइस है जिसका हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक सब बेहतरीन है। इसे आप एक परफेक्ट डिवाइस कह सकते हैं। हालांकि Huawei Mate 20 Pro को भारतीय बाजार में थोड़ी देरी के साथ लॉन्च किया गया है। हमने Huawei Mate 20 Pro को पिछले कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया और आपके लिए इस प्रीमियम डिवाइस का एक सटीक रिव्यू लेकर आए हैं। यहां पढ़ें: रिव्यू

    यह भी पढ़ें:

    IRCTC और Paytm से टिकट बुक करने पर नहीं देना होगा अतिरिक्त चार्ज

    4G डाटा डाउनलोडिंग में Jio ने फिर से अव्वल, जानें अन्य कंपनियों का हाल

    Oppo Christmas Offer: इस साल लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी कटौती